लखनऊ (ब्यूरो)। एलयू के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। रविकांत चंदन के समर्थन में आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) व अन्य छात्र संगठनों ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। बीते दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर पर बयान देने के बाद उनके खिलाफ एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया था। छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी के गेट नंबर दो के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे एनएसयूआई के विशाल सिंह, आइसा के निखिल सहित अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ता गेट नंबर एक पर धरने के लिए पहुंचे। इसकी सूचना पर पुलिस बल पहले ही मौके पर पहुंच गया था। उसके बाद संगठनों के सदस्य गेट नंबर दो पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए।

सांप्रदायिक राजनीति का विरोध

आइसा के संयोजक निखिल का कहना है कि डॉ। रविकांत चंदन प्रोफेसर के साथ ही सामाजिक चिंतक व विचारक हैं। यूनिवर्सिटी परिसर में घुसकर एबीवीपी ने उनका विरोध कर अपशब्द कहे और उन्हें मारने की धमकी दी। यदि हम सभ्य राष्ट्रों के समूह में गिना जाना चाहते हैं, तो जरूरत है कि आज साथ खड़े होकर इस असहिष्णुता और बहुसंख्यक साम्प्रदायिकता की राजनीति का मजबूती से विरोध किया जाए। इस प्रदर्शन में एलयू की पूर्व वीसी प्रो। रूप रेखा वर्मा भी मौजूद रहीं।

*****************************************

बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर फस्र्ट सेमेस्टर का एग्जाम शेड्यूल चेंज

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीएससी व एमएससी एग्रीकल्चर फस्र्ट सेमेस्टर की एग्जाम के प्रस्तावित शेड्यूल में संशोधन कर दिया है। अब यह एग्जाम छह जून से शुरू होंगे। अभी तक बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स फर्स्ट सेमेस्टर ओल्ड सिलेबस (एग्जेम्टेड, बैक पेपर) और बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स फर्स्ट सेमेस्टर (एनईपी) एग्जेम्टेड का एग्जाम 19 मई से शुरू होने थे। अब संशोधन के बाद एग्जाम छह जून से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका विस्तृत शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ज्ञात हो कि यूनिवर्सिटी के एग्जाम डिपार्टमेंट ने 30 अप्रैल को बीएससी व एमएससी एग्रीकल्चर के विभिन्न विषयों की एग्जाम का शेड्यूल जारी किया था।

यह है फाइनल एग्जाम शेड्यूल

- बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स फर्स्ट सेमेस्टर (ओल्ड) एग्जाम छह से 14 जून तक

- बीएसी आनर्स एग्रीकल्चर फर्स्ट सेमेस्टर (एनईपी) की एग्जाम छह से 17 जून तक

- एमएससी एग्रीकल्चर के सभी विषयों के एग्जाम छह से 10 जून तक

*****************************************

बीएससी कृषि आनर्स का रिजल्ट जारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीएससी एग्रीकल्चर (आनर्स) सातवें सेमेस्टर के नतीजे मंगलवार दोपहर जारी कर दिए। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं। स्टूडेंट्स की मानें तो दोपहर में नेटवर्क की दिक्कत के चलते कुछ समय वेबसाइट नहीं खुल पा रही थी। बाद में सही हो गई। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि इसमें 458 विद्यार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं।

*****************************************

ग्रेजुएशन लास्ट इयर का एग्जाम आज से

लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से बीए थ्री इयर के ओल्ड कोर्स सहित कई कोर्सेज की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी। 1 जुलाई तक होने वाली इन परीक्षाओं के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी पुराने परिसर को ही केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में करीब 4 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखकर परीक्षाओं में शामिल हों। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार सुबह की पाली में नौ से 12 बजे तक बीए प्रथम सेमेस्टर ओल्ड कोर्स, बीए पार्ट-3 ओल्ड कोर्स सहित अन्य कोर्स की परीक्षा होगी। वहीं, दोपहर की पाली में दो से शाम पांच बजे तक बीएससी-बीए थर्ड इयर (मैथमेटिक्स) ओल्ड कोर्स, बीएससी होम साइंस फर्स्ट सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस थ्री इयर, बीएससी-बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर (मैथ्स) ओल्ड कोर्स, बीकाम थर्ड इयर (ओल्ड कोर्स), बीकाम फर्स्ट इयर (ओल्ड कोर्स), बीएएमएस फर्स्ट व थर्ड प्रोफेशन के साथ एमडी आयुर्वेद फर्स्ट इयर दिसंबर-2021 की परीक्षाएं होंगी।