लखनऊ (ब्यूरो)। नए सबस्टेशन की सौगात मिलने के बाद नजीराबाद-अमीनाबाद परिक्षेत्र की बिजली व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद जागी थी, लेकिन चार साल गुजरने के बाद भी फिलहाल व्यापारियों को इस सुविधा का इंतजार है। हालांकि, संभावना है कि एक से डेढ़ माह के अंदर सबस्टेशन का निर्माण पूरा हो जाएगा और संकट के छाए बादल छट जाएंगे।

अधिक लोड है एरिया में

इस सबस्टेशन को स्थापित करने की मुख्य वजह यही थी कि नजीराबाद अमीनाबाद परिक्षेत्र में बिजली लोड अधिक है। इसकी वजह से यहां पर अक्सर ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या सामने आती रहती है। बिजली संकट होने के कारण कारोबार पर भी विपरीत असर पड़ता है। व्यापारियों की ओर से कई बार सबस्टेशन को जल्द से जल्द शुरू किए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण पूरा नहीं हुआ है।

सबस्टेशन से मिलेगी राहत

1-ट्रिपिंग से राहत

2-लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी

3-ट्रांसफॉर्मर्स पर लोड कम होगा

4-24 घंटे बिजली सप्लाई

5-कारोबार पर सकारात्मक असर

अब शुरू हुआ जोरों पर काम

वर्तमान समय में अब सबस्टेशन के निर्माण का काम जोरों पर शुरू हो गया है। जिससे कम से कम समय में सबस्टेशन के काम को पूरा किया जा सके और जनता को इसका लाभ मिल सके। व्यापारियों की ओर से मांग की गई है कि फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले इसे चालू करा दिया जाए।

बोले व्यापारी

अभी तक तो सबस्टेशन का काम पूरा नहीं पाया है। पहले भी कई बार मांग की जा चुकी है कि जल्द से जल्द निर्माण पूरा हो, जिससे व्यापारियों को राहत मिले। हालांकि, अब उम्मीद जगी है कि एक से डेढ़ माह के अंदर सबस्टेशन शुरू हो जाएगा।

-सुरेश छाबलानी, अध्यक्ष, नजीराबाद व्यापार मंडल

सबस्टेशन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए, जिससे बाजार क्षेत्र में अक्सर सामने आने वाली लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो सके।

-आकाश गौतम, व्यापारी

अगर सबस्टेशन शुरू हो जाए तो बिजली कटौती से होने वाली समस्या से राहत मिल जाएगी। इसके साथ ही प्रॉपर बिजली मिलने से कारोबार पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

-रवींद्र सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नजीराबाद व्यापार मंडल