लखनऊ (ब्यूरो)। चारबाग को जाम मुक्त कराने के लिए रेलवे भी तैयारी कर रहा है। चारबाग आने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को राजधानी से सटे अन्य छोटे स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि चारबाग में भीड़ कम हो। चारबाग रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 30 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। उतरेटिया से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बन रहे एलिवेटेड रूट पर इन ट्रेनों को शिफ्ट किया जाएगा। इस समय उतरेटिया से ट्रांसपोर्ट नगर एलिवेटेड रेल लाइन पर सिर्फ मालगाडिय़ां चलाई जा रही हैं। जल्द ही यात्री ट्रेनों को इस रूट पर शिफ्ट किया जाएगा। उतरेटिया से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच नई लाइन बिछाने का काम भी अंतिम चरण में है। रेलवे जुलाई से ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी में है।

बदल जाएगा कई ट्रेनों का रूट

चारबाग में वाराणसी, गोरखपुर रूट से आने वाली 30 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट किया जाएगा। ये ट्रेनें वाराणसी और गोरखपुर रूट से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर की ओर निकलेंगी, जहां से कानपुर जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। उतरेटिया, ट्रांसपोर्ट नगर और मानकनगर स्टेशन को अपग्रेड करने का काम भी इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा।

मॉडल स्टेशन बनाना होगा आसान

चारबाग स्टेशन को 1800 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बनाए जाने की योजना है। लेकिन यहां पर ट्रेन और यात्री लोड अधिक है, ऐसे में अपग्रेडेशन का काम शुरू करना आसान नहीं है। ट्रेनों को एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट कर चारबाग स्टेशन का अपग्रेडेशन शुरू किया जाए। स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट, अंडरग्राउंड पार्किंग, कॉन्कोर्स बनाए जाएंगे।

ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का काम चल रहा है। इसके पूरा होते ही ट्रेनों को शिफ्ट किए जाने का काम शुरू होगा। चारबाग से ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी पहले से चल रही है। ऐसा होने पर चारबाग में ट्रेनों और यात्रियों का दबाव कम होगा।

-एसके सपरा, डीआरएम, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

तीन साल बाद फिर ट्रैक पर दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन

लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर पिछले तीन साल से ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ी है। यह ट्रेन एक बार फिर मंगलवार से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे बोर्ड ने एसी डबल डेकर ट्रेन को सप्ताह में छह दिन के बजाए चार दिन चलाने का फैसला किया है। सीटों का आरक्षण शुरू गया। इस ट्रेन के संचालन से गोमती एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा। ट्रेन नंबर-12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। लखनऊ जंक्शन से यह सुबह 4:55 बजे रवाना होकर बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-12584 10 मई से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार दोपहर 2:05 आनंद विहार से रवाना होकर लखनऊ जंक्शन रात 10:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार की आठ तथा जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।