लखनऊ (ब्यूरो)। मानसून के दौरान त्वचा संबंधित समस्याएं आमतौर पर बढ़ जाती है। क्योंकि बारिश के मौसम में नमी, गंदगी और तापमान में बदलाव के चलते संक्रमण और अन्य बीमारी का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। खासतौर पर दाद-खाज, खुजली, फुंसी, पैरों की खुजली, मुंहासे, स्किन ड्राइनेस जैसी समस्या सबसे ज्यादा होती है। अस्पतालों में इन दिनों त्वचा संबंधी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉक्टर्स की माने तो बारिश के मौसम में स्किन की खास देखभाल की जरूरत होती है।

दाद की समस्या सबसे ज्यादा

बलरामपुर अस्पताल के डॉ। मसूद उस्मानी ने बताया कि बारिश में सबसे ज्यादा दाद की समस्या होती है। जो एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है। बारिश के दौरान 50-60 फीसदी लोगों में यह समस्या सबसे ज्यादा होती है। इनकी संख्या बढ़ रही है। दाद कहीं भी हो, उसका तुरंत इलाज करवाना चाहिए। परिवार के सभी सदस्य अलर्ट रहें, क्योंकि यह एक से दूसरे में फैल सकता है। दाद का प्रकार पहले से बदल गया है। अब दाद तौलिया में 25 हफ्ते जिंदा रहा सकता है, जबकि पहले यह 12 हफ्ता ही रहता था। आधा-अधूरा इलाज न करें, वरना यह दोबारा हो सकता है। आधे मामले इसके दोबारा होने के होते हैं।

ऐसे करें अपना बचाव

डॉ। उस्मानी के मुताबिक, दाद से बचाव के लिए तौलिया व अंडरगार्मेंट्स आदि को 10 घंटा धूप में सुखाने के बाद ही पहनना चाहिए। यह काम 25 हफ्ते तक करना है। रोजाना नहाएं और सामान्य साबुन यूज करें। नहाने के बाद अच्छे से शरीर को सुखाएं। ढीले और सूती अंडरगार्मेंट्स पहने। टाइट कपड़ा पहनने से बचें।

स्टेरॉयड युक्त दवा न लें

अगर छोटे बच्चों में सिर में दाद होता है तो उनका कंघा अलग रखें। उस कंघे को साबुन में दो घंटा रखकर अच्छे से साफ करें। इसके अलावा ध्यान रखें कि दाद का इलाज खुद से नहीं करना है। खासतौर पर दवा दुकानों पर मिलने वाली स्टेरॉयड युक्त क्रीम से ट्रीटमेंट नहीं करना है, क्योंकि इससे दाद ठीक होने की जगह अधिक समय तक रहता है। दूसरा साइड इफेक्ट के चलते स्किन काली भी हो जाती है।

बारिश में भीगें तो तुरंत कपड़े बदलें

बारिश में भीगने के बाद ज्यादा देर गीले कपड़े पहने रहने पर स्किन और सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इससे स्किन पर दाने आना, संक्रमण फैलना या फिर खुजली आदि की समस्या हो सकती है। वहीं, जूते और मोजे गीले हों तो तुरंत पैर सुखाएं, वरना अंगुलियों के बीच दाने या स्किन रेडनेस हो सकती है। डॉक्टर की सलाह पर एंटी-फंगल पाउडर का ही इस्तेमाल करें।

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा दाद की समस्या होती है। ऐसे में खुद से इलाज करने से बचें। स्टेरॉयड युक्त क्रीम लगाने से बचें।

-डॉ। मसूद उस्मानी, सीनियर स्किन स्पेशलिस्ट