लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या धाम में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लक्ष्मणनगरी भी पूरी तरह सजकर तैयार है। राजधानी के बाजारों में राम नाम लिखे और चित्र वाले भगवा झंडे, पटके, गमछा आदि की बिक्री बढ़ गई है। बीते एक सप्ताह से इनकी मांग में तीन गुना का उछाल आया है। दुकानदारों के मुताबिक, आगे और अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

डिमांड में करीब 30 पर्सेंट का आया उछाल

डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं हो पा रही है। बड़े होलसेलर के पास लगातार डिमांड आ रही है, जिसमें आसपास के छोटे जिलों से भी डिमांड आ रही है। बालागंज के एक दुकानदार संतोष सिंह ने बताया कि लोग श्रीराम नाम और फोटो वाले भगवा झंडे की डिमांड सबसे ज्यादा कर रहे हैं। खासतौर पर बाइक और कार में लगाने वाले झंडों की डिमांड ज्यादा है, जिनकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है। वहीं, बढ़े झंडे 250 रुपये से शुरू हो रहे हैं। बीते एक सप्ताह से अचानक इसमें तेजी आई है। करीब 30 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, अमीनाबाद में दुकानदार रमेश चंद ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। खासतौर पर भगवा झंडे की डिमांड बढ़ गई है। लोग घरों में लगाने के लिए बड़े-बड़े झंडों की डिमांड कर रहे हैं, जिसकी कीमत 250 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, पटका 100 रुपये से शुरू हो रहा है, जिसपर जय श्रीराम और जय सियाराम लिखा हुआ है। इसके अलावा श्रीराम के कटआउट की भी डिमांड हो रही है।

पूजन सामग्री की मांग बढ़ी

वहीं, अमीनाबाद में पूजन सामग्री विक्रेता आर्दश अग्रवाल के मुताबिक, 22 जनवरी को लेकर पूजन सामग्री की डिमांड बढ़ गई है। लोग हवन कुंड, हवन सामग्री, तेल, गंगा जल आदि की बड़े स्तर पर खरीदारी कर रहे हैं। दीपावली के बाद अब इसकी खरीदारी में 20 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिल रही है। हवन कुंड 500 रुपये से, हवन सामग्री 200 रुपये से शुरू हो रही है। इसके अलावा अक्षत, टीका, रोली, कलावा आदि की भी काफी मांग है। बाजार में रौनक बनी हुई है। आगे और अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

फूलों की मांग बढ़ी

चौक स्थित फूल वाली गली में दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं। उनके यहां 22 जनवरी को लेकर अच्छी बुकिंग आई है। दुकानदार मो। असलम के मुताबिक, 21 और 22 जनवरी को फूलों की अच्छी बुकिंग हो रही है। खासतौर पर गेंदा और गुलाब के फूलों की डिमांड सबसे ज्यादा है। मंदिरों से लेकर घरों और ऑफिस तक से बुकिंग आ रही है। जिसके चलते मार्केट में करीब 20-25 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसके अलावा, अन्य फूलों की भी डिमांड बनी हुई है। आने वाले दिनों में डिमांड में और इजाफा होने की उम्मीद है।