लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में अबतक 58,92,896 वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसमें 35,58,313 वैक्सीन की पहली डोज और 23,34,584 को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। इसमें 18 से 44 वर्ष वालों में 38,74,012 को वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में अब 15-18 वर्ष के बच्चों में वैक्सीन लगाने की तैयारियां चल रही है। जिला इम्युनाइजेशन नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि बच्चों में 3 जनवरी से वैक्सीन लगनी है। इसको लेकर विभाग की तैयारियां पूरी हैं। इस समय 183 साइट पर 150 से अधिक टीमें वैक्सीन लगाने का काम कर रही हैं, जिसे जरूरत पडऩे पर बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि, कितने बच्चों को और कौन सी वैक्सीन लगाई जानी है अभी इसके बारे में कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इसी को लेकर सेंटर की ओर से मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिशा-निर्देशन तय किये जा सकते हैं।

कोविन पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन
बच्चों में वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसको लेकर डॉ। एमके सिंह का कहना है कि कितने ऑनलाइन और कितने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड के अलावा अन्य कई ऑप्शन दिये जा रहे हैं। ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। जल्द ही नए खेप भी मिल जायेगी।


फ्रंट लाइन को लेकर अभी समय
वहीं 10 जनवरी से फ्रंट लाइन, हेल्थ केयर वर्कर समेत 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारी वाले लोगों में भी प्रिकॉशन डोज देने की तैयारी चल रही है। डॉ। सिंह के मुताबिक अभी इसको लेकर काफी समय विभाग के पास है। समय रहते सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएंगी। फ्रंट लाइन में पिछली बार मीडियाकर्मिया ंको भी वैक्सीन लगाई गई थी। इसबार भी उनको प्रिकॉशन डोज लगाई जा सकती है। बाकि इसको लेकर जो निर्देश मिलेगा उसी अनुसार काम किया जायेगा।

बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर ऊपर से दिए गए निर्देशानुसार काम किया जायेगा। प्रिकॉशन डोज को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं।

डॉ एमके सिंह, नोडल इंचार्ज इम्युनाइजेशन