- 529 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि, 544 मरीजों ने दी मात

- प्रदेश में रिकवरी रेट 88.36 हुआ

LUCKNOW: राजधानी में लगातार कोरोना से रिकवरी रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस समय राजधानी में रिकवरी रेट करीब 90 फीसद हो गया है, जो प्रदेश के रिकवरी रेट 88.36 फीसद से अधिक है। राजधानी में अबतक 50782 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं बुधवार को 529 नये कोरोना मरीज मिले जबकि 544 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं संक्रमण की वजह से 3 मरीजों की मौत हो गई।

यहां मिले संक्रमित

राजधानी के आशियाना में 26, इंदिरा नगर में 39, आलमबाग में 11, गोमती नगर में 45, हजरतगंज में 14, मडि़यांव में 26, रायबरेली रोड में 29, अलीगंज में 25, जानकीपुरम में 11, महानगर में 18, चौक में 19, चिनहट में 32, कैंट में 22, तालकटोरा में 14, सरोजनीनगर में 18, नाका में 10, मोहनलालगंज में 14, विकासनगर में 17, हसनगंज में 15 समेत अन्य इलाकों में पॉजिटिव रोगी पाये गये।

3841 मरीज होम आइसोलेशन में

कोविड प्रोटोकाल के तहत कुल 140 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया, जिसमें देर शाम तक 76 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। बाकि 64 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध किया गया। इस समय एक्टिव होम आईसोलेशन में 3841 मरीज हैं।

8 हजार से अधिक सैंपल हुए

कोरोना वायरस के संबंध में सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8744 लोगों के सैंपल लिये गये। वहीं कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3421 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 165 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया।

अक्टूबर में रिकवर्ड और केसेज एक नजर में

डेट रिकवर्ड पॉजिटिव

1 949 596

2 718 520

3 674 478

4 669 524

5 582 454

6 539 428

कोरोना का जहां ज्यादा कहर, टीम लगाएगी कैंप

राजधानी में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घर स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाएंगी। इसके साथ ही जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज अधिक मिल रहे हैं वहां भी टीम जाएगी। वहां होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर टीम पहले, चौथे और सातवें दिन जाकर जानकारी लेगी। मरीज की सेहत ठीक न मिलने पर तुरंत कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। गोमतीनगर, इंदिरानगर, अलीगंज, आलमबाग, रायबरेली रोड, आशियाना में अभी 25 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में विभाग की टीम इन इलाकों में शिविर लगाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लोगों के सैंपल की जांच कराएगी। सीएमओ डॉ। संजय भट्नागर ने बताया कि जिन इलाकों में अधिक संक्रमित मिल रहे हैं वहां शिविर लगाकर सैंपल लिये जाएं।