लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ गोंडा यार्ड रिमाड्यूलिंग से रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों का संचालन रद्द कर रखा है। ऊपर से चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुम्बई और जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग के टिकट नहीं मिल रहे हैं। इससे गर्मी में यात्रियों का सफर मुश्किल में पड़ गया है। रेलवे की ओर से चलाई जा रही काशी विश्वनाथ, पुष्पक, सीतापुर-एलटीटी सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों में स्लीपर से लेकर थर्ड एसी में वेटिंग रिग्रेट हो गई है। ऐसे में गर्मी में घूमने जाने वालों के साथ दैनिक यात्रियों पर दोहरी मार पड़ रही है।

12 जुलाई तक उठानी पड़ेगी दिक्कत

चारबाग से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में अगले एक सप्ताह 14 जून तक स्लीपर क्लास में वेटिंग रिग्रेट है। जम्मूतवी की ओर जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस के स्लीपर से लेकर थर्ड एसी में वेटिंग रिग्रेट हो गई है। मुम्बई जाने वाली सीतापुर-एलटीटी सुपरफास्ट के स्लीपर क्लास और पुष्पक के स्लीपर क्लास में वेटिंग के टिकट मिलना बंद हो गए हैं। इसके अलावा, प्रतापगढ़-एलटीटी, अवध, बांद्रा में 26 जून से पहले आरक्षित सीटें उपलब्ध नहीं है। इसी तरह, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में फरक्का एक्सप्रेस में 21 जून से पहले, पद्मावत एक्सप्रेस में 27 जून से पहले, महामना में 12 जुलाई और काशी विश्वनाथ में जुलाई से पहले आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे हैं। उधर, जम्मू वाली ट्रेनों में हमसफर में 26 जून, अर्चना में जुलाई और बेगमपुरा व सियालदह में जुलाई से पहले आरक्षित टिकट मौजूद नहीं हैं।

दिल्ली के लिए शताब्दी, डबल डेकर में सीटें खाली

जम्मू और मुम्बई के लिए 26 जून से पहले ट्रेन का विकल्प मौजूद नहीं है। उधर, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में शताब्दी और डबल डेकर में एक दिन छोड़कर सभी क्लास में सीटें मौजूद हैं। जबकि लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस में 13 जून के बाद सीटें खाली है। यात्री एडवांस में बुकिंग कराकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।

यात्रियों की बढ़ी संख्या तो रेलवे ने बढ़ाए डिब्बे

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, बिहार की ट्रेनों में स्थाई तौर पर डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने 22531-22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 10 जून से एसी 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा। 15116-15115 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में 11 जून से छपरा से व 12 जून से दिल्ली से एसी 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा। 15011-15012 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में 15 जून से लखनऊ से व 16 जून से चंडीगढ़ से एसी 2 टीयर तथा जनरल कैटेगरी का एक-एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा। 22685-22686 यशवंतपुर-चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 29 जून से यशवंतपुर से जबकि 02 जुलाई से चंडीगढ़ से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा। इसके अलावा 17323-17324 हुबली-वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस में 10 जून से हुबली से व 12 जून से वाराणसी से स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा।