लखनऊ (ब्यूरो)। कोलेस्ट्राल की समस्या से दिल का दर्द तो बढ़ता ही है साथ ही इसका इलाज काफी लंबा और महंगा होता है। इंजेक्शन और दवाओं का खर्च लाखों तक पहुंच जाता है। इस समस्या को देखते हुए पीजीआई में एक ऐसी दवा का ट्रायल चल रहा है, जिसकी कीमत सिर्फ 17 रुपए है। इसके शुरुआती नतीजे भी बेहद सकारात्मक आए हैं

एक लाख के दो इंजेक्शन

कोलेस्ट्राल लेवल बढऩे से दिल का रोग, नसों का रोग, हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। संजय गांधी पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग में रोज 40 से 60 मरीज इसी समस्या के आते हैं। इसमें कम उम्र के लोग भी शामिल होते हैं। विभाग के डॉ। नवीन गर्ग ने बताया कि कोलेस्ट्राल की समस्या यंग लोगों में भी बढ़ रही है। यह चिंता का विषय है। हालांकि, इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए कई तरह की दवाएं हैं। अब तो इंजेक्शन भी आ गये हैं जो साल में दो बार लगाये जाते हंै। इस एक इंजेक्शन की कीमत करीब 50 हजार रुपए है।

एक गोली महज 17 रुपये की

अब मार्केट में मेड इन इंडिया दवा आई है। जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी एक डोज सिर्फ 17 रुपये की पड़ती है। यानि इस दवा के लिए आपको महीने में सिर्फ 400 से 500 रुपए ही खर्च करने होंगे। फिलहाल इस दवा का ट्रायल 20 मरीजों पर किया गया है। इस दौरान इनमें किसी तरह की मसल्स कड़कपन की दिक्कत नहीं आई है।

जल्द 100 मरीजों पर होगा ट्रायल

डॉ। नवीन गर्ग ने बताया कि जल्द इस दवा का ट्रायल 100 मरीजों पर किया जाएगा। जिन लोगों में अभी तक इस दवा का ट्रायल किया गया है, उनमें 30 प्रतिशत तक कोलेस्ट्राल लेवल कम हुआ है।