लखनऊ (ब्यूरो)। परिवहन विभाग में 15 साल से अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक की भर्ती ही नहीं हुई। वर्तमान स्थिति यह है कि एआरटीओ से लेकर सिपाही के आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। यही वजह है कि एक-एक अधिकारी से लेकर कर्मचारी और सिपाहियों पर तीन-तीन पटल का काम है। इन वजहों से सड़कों पर घूम रहे खतरनाक स्कूली वाहनों से लेकर अन्य वाहनों पर कार्रवाई करना विभाग के लिए चुनौती बन गया है। परिवहन आयुक्त से लेकर शासन तक इससे वाकिफ है। बार-बार शासन स्तर तक पत्राचार भी किया गया, पर खाली पदों पर भर्ती को लेकर कोई कवायद नहीं की गई।

दूसरे जिलों से बुलाये जाते हैं कर्मचारी

अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन वीके सोनकिया का कहना है कि अधिकारी और सिपाहियों की काफी कमी है। इसे पूरा करने के लिए शासन से अनुरोध किया गया है। वर्तमान में दूसरे जिलों से अधिकारी और सिपाही बुलाकर कमी को पूरा किया जा रहा है। यह व्यवस्था काफी दिनों तक नहीं चल सकती। शासन स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र भेजा गया है।

दिल्ली के लिए डबल डेकर ट्रेन कल से

लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन पिछले तीन साल से ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़ी थी। यह ट्रेन एक बार फिर 10 मई से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने एसी डबल डेकर को सप्ताह में छह दिन के बजाय चार दिन चलाने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में सीटों का आरक्षण शुरू हो गया है। ट्रेन नंबर12583 डबल डेकर 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। लखनऊ जंक्शन से ट्रेन सुबह 4:55 बजे रवाना होकर बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 12584 डबल डेकर 10 मई से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 2:05 बजे आनंद विहार से रवाना होकर लखनऊ जंक्शन रात 10:30 बजे पहुंचेगी।