लखनऊ (ब्यूरो)।
हर हरकत पर रहेगी नजर
- संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
- सोशल मीडिया की बढ़ा दी गई है निगरानी
- सोशल मीडिया सेंटर से बनाया गया समन्वय
- सभी वायरल संदेशों पर रहेगी नजर
- उम्मीदवारों और समर्थकों पर विशेष नजर
- 87 कंपनी केंद्रीय बल महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनात
- स्थानीय लोगों से लगातार संवाद स्थापित रहेगा
- छोटी घटना को भी पूरी गंभीरता से लिया जाएगा
- खुफिया इकाई को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है

15 हजार पुलिस कर्मी कराएंगे मतदान
नौ विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की दावा किया है। मतदान के दौरान सभी पोलिंग स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सोमवार दोपहर इसके लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल, पीएसी और पुलिस कर्मी आ गए हैं। लखनऊ पुलिस के आलावा गैर जनपदों से आने वाली पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मतदान कराएगी।

इसे भी जानें
मतदान स्थल 3438
मतदान केंद्र 1103
क्रिटिकल 134
वलनरेबल 125
नोट- जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कि चुनाव सेल प्रभारी डीसीपी दिगंबर कुशवाहा को बनाया गया है।

तैनात अर्धसैनिक और पुलिस बल
अर्ध सैनिक बल 87 कंपनी
पीएसी 5 कंपनी
कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल 4015
दारोगा 1381
महिला दारोगा 42
महिला कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल 1380
इंस्पेक्टर 81
होमगार्ड 6320

सुरक्षा के लिए अन्य इंतजाम
- 19 जगहों पर लगाए गए हैं बैरियर बार्डर एरिया में
- 67 जगहों पर लगाए गए हैं बैरियर कमिश्नरेट एरिया में
- 2 क्यूआरटी हर थाना क्षेत्र में करती रहेंगी भ्रमण
- 8 फायर स्टेशन भी रहेंगे अलर्ट मोड पर