लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए में गुरुवार को वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें प्राधिकरण के वीसी डॉ। इन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्वयं उपस्थित होकर जन सामान्य की समस्याओं को सुना और इनके समयबद्ध निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान वीसी ने निर्देशित किया कि अगली बार से इस विशेष कैंप में आने वाले वरिष्ठ नागरिक-दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की भी व्यवस्था करायी जाएगी।

विशेष शिविर की व्यवस्था

वीसी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार आकर विभिन्न पटलों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें मानसिक एवं शारीरिक परेशानी होती है। इसके लिए प्रत्येक माह के चतुर्थ गुरुवार को इस विशेष शिविर की व्यवस्था की गई है।

ये आए आवेदन पत्र

शिविर के दौरान निशातगंज की बाल्दा कालोनी निवासी सितारा श्रीवास्तव द्वारा अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत की, जिस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निरालानगर निवासी गीता देवी ने जानकीपुरम के सेक्अर एच स्थित भूखंड के फ्री होल्ड के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने को कहा गया। अलीगंज स्थित चन्द्रलोक कालोनी निवासी सतीश चन्द्र अग्निहोत्री द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

बकाएदारों से वसूली हो

माल एवेन्यू स्थित एक रेजिडेंसी सोसाइटी के सचिव डीके श्रीवास्तव द्वारा अपार्टमेंट में मासिक अनुरक्षण शुल्क जमा न करने वाले आवंटियों की सूची के साथ प्रार्थना पत्र दिया गया कि अपार्टमेंट एक्ट 2010 के अंतर्गत प्राधिकरण स्तर से बकायेदारों से अनुरक्षण शुल्क की वसूली करायी जाए। उक्त प्रकरण में उप सचिव को 15 दिन के अंदर नियमानुसार नोटिस जारी कर कार्रवाई करने को कहा गया है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि शिविर मेें कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शिविर में विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर, अरूण कुमार सिंह, नजूल अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।