लखनऊ (ब्यूरो)। विकासनगर पुलिस ने हॉस्पिटल कर्मी सूरज सिंह पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने प्रेम प्रसंग में अडंग़ा डालने पर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास हमले में इस्तेमाल हुआ असलहा व बाइक बरामद हुई है। डीसीपी उत्तरी सैय्यद कासिम आब्दी के मुताबिक, मिनी स्टेडियम के पास से लखीमपुर खीरी निवासी अरशद हुसैन और नदीम अरशद को पकड़ा गया। पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसकी दोस्ती एक युवती से थी, जो कपूरथला स्थित आईमैक्स हॉस्पिटल में काम करती है। हॉस्पिटल में सूरज सिंह भी कार्यरत है। अरशद के अनुसार, वह युवती से शादी करना चाहता था। इसका प्रस्ताव लेकर वह हॉस्पिटल गया था, लेकिन युवती ने प्रस्ताव ठुकरा दिया। तैश में आकर वह युवती से उलझ गया। विवाद होने पर युवती की मदद के लिए सूरज सिंह आ गया। उसने अस्पताल कर्मियों के सामने ही अरशद हुसैन को अपशब्द कहे, जिसके कारण वह काफी तैश में था।

युवती से संबंध होने के शक में मारी गोली

अरशद को शक होने लगा कि सूरज और युवती के बीच संबंध हैं। यह बात उसे मंजूर नहीं थी। नतीजतन सूरज को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। जिसमें अरशद ने साथी नदीम अरशद को शामिल किया था। दो दिन तक सूरज के हॉस्पिटल से निकल कर कमरे तक पहुंचने के समय पर निगरानी रखी। 11 मार्च की रात भी दोनों बाइक से हॉस्पिटल के पास मौजूद थे। रात में सूरज बाइक से घर के लिए चल दिया। जिसका बदमाश पीछा करने लगे। मामा चौराहे के पास पहुंच कर सूरज ने सिगरेट लेने के लिए बाइक रोकी थी। तभी अरशद और नदीम ने फायरिंग कर दी। डीसीपी सैय्यद कासिम आब्दी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को दो खोखे मिले थे। साथ ही सीसी फुटेज खंगालने पर आरोपियों की तस्दीक हुई थी। जिसके आधार पर जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए बुधवार को अरशद और नदीम को पकड़ा गया हैं।