लखनऊ (ब्यूरो)। वैसे तो पूरे इंदिरानगर में चूहों की समस्या है लेकिन सेक्टर 19 और सेक्टर 16 में रहने वाले लोग ज्यादा परेशान हैैं। यह समस्या पिछले छह माह में अधिक भयावह हो गई है। जिससे हजारों भवन स्वामियों को परेशानियों और गृहस्थी के सामान के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
दरवाजे तक कुतरे
चूहों को रोकने के लिए लोगों ने उन रास्तों को तो बंद कर दिया, जहां से उनकी घर में एंट्री होती थी लेकिन चूहे लोगों से दो कदम आगे निकले। चूहों ने घर में घुसने के लिए मुख्य दरवाजे के बाहर से गड्ढे करके सुरंग बना दी। कई चूहों ने तो लोगों के दरवाजे नीचे से कुतर दिए, जिससे वे घर में एंट्री कर सकें।
दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान
चूहे सबसे अधिक नुकसान दुकानदारों को पहुंचा रहे हैैं। दुकान के अंदर एंट्री करने के लिए भी चूहों ने सुरंग का ही सहारा लिया है। दुकानों के बाहर लगे मिट्टïी के ढेर इसका पुख्ता सबूत हैैं। एक दो दुकानों के शटर का निचला हिस्सा तक चूहों ने अपने दांतों से काट डाला है।
हर दिन हजारों का नुकसान
पीड़ित दुकानदारों की माने तो हर दिन चूहों की वजह से उन्हें हजारों का नुकसान उठाना पड़ता है। रोज रात में चूहे दुकानों से मैगी, आटा, शक्कर, टूथपेस्ट, तेल, दाल आदि खाद्य सामग्री उठा ले जाते हैैं।
कहां से आए, नहीं मालूम
लोगों से जब पूछा गया कि ये चूहे कहां से आए तो कोई सटीक जानकारी नहीं दे सका। किसी ने कहाकि बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से इस इलाके में आए हैैं तो कोई बोला शायद कुकरैल जंगल से आए हैैं। किसी ने यह भी कहाकि रोज रात में चूहों को कोई छोड़ जाता है।


यह बात सही है कि पिछले लंबे समय से चूहों ने आतंक मचा रखा है। दुकानों में रखी खाद्य सामग्री बर्बाद कर देते हैैं। उन्हें रोकने के लिए कई प्रयास किए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
आकाश, दुकानदार
चूहों का आतंक इस कदर है कि वे रोड साइड से गड्ढा करके सीधे दुकान के अंदर आ जाते हैैं और दुकान में रखे सामान को बर्बाद कर देते हैैं। हर दिन नुकसान होता है।
राजेश यादव, दुकानदार
चूहों ने तो जीना दुश्वार कर रखा है। घर के दरवाजे तक नीचे से कुतर दिए हैैं। इन्हें रोकने के लिए प्रयास तो किए लेकिन कोई असर नहीं दिखा। हर दिन इनका आतंक बढ़ता जा रहा है।
हेमंत भसीन, सेक्टर 19
कई बार तो चूहे बिस्तर तक कुतर जाते हैैं। किचन में जाकर भी खाद्य सामग्री को बर्बाद कर देते हैैं। पहले यह समस्या नहीं थी लेकिन अब अचानक इनकी समस्या बहुत बढ़ गई है।
विमला, सेक्टर 19
चूहों की वजह से रात में सही से नींद तक नहीं आती है। रात भर चूहे घर में रखा सामान कुतरते रहते हैैं। इन्हें भगाने का प्रयास करते हैैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता। इनको लेकर कुछ कदम उठाए जाने चाहिए।
सीमा साहनी, सेक्टर 16
लंबे समय से चूहों ने परेशान कर रखा है। समझ नहीं आ रहा है कि कि क्या करें। गुजरते वक्त के साथ इनकी समस्या बढ़ती जा रही है। आए दिन इनकी वजह से भारी नुकसान होता है।
शैलेंद्र सिंह, दुकानदार

वैसे तो चूहे के काटने से कोई गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं होती है लेकिन शरीर के जिस हिस्से पर चूहा काटता है, वो हिस्सा पक जाता है। ऐसे में साफ पानी से जख्म को धोएं और एंटीसेप्टिक लगाकर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
डॉ डी हिमांशु, फिजिशियन, केजीएमयू