- आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लें दर्शन की पर्ची

- सावन महीने में भक्तों को दर्शन कराने के लिए विशेष इंतजाम

LUCKNOW: इस बार सावन के महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को जाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर दर्शन के टिकट मिलेंगे। आप राजधानी में अपने घर पर ही यह टिकट हासिल कर सकते हैं।

एक नई शुरुआत

आईआरसीटीसी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के साथ मिलकर इस नई सेवा की शुरुआत की है, जिससे दर्शन करने जाने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो। सावन में आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 25 जुलाई से 22 अगस्त तक आप बाबा विश्वनाथ के दर्शन के टिकट हासिल कर सकेंगे।

सावन के सोमवार का विशेष महत्व

हर साल बड़ी संख्या में सावन के सोमवार को राजधानी से बड़ी संख्या में शिव भक्त बनारस बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाते हैं। इस बार सावन में चार सोमवार 26 जुलाई, दो, नौ व 16 अगस्त को पड़ रहे हैं।

बाक्स

सावन के सोमवार के लिए रेट

- सुगम दर्शन का टिकट- 750 रुपए

- मंगला आरती का टिकट 1200 रुपए

- दोपहर की भोग आरती- 200 रुपए

- सप्त ऋषि आरती- 200 रुपए

- श्रंगार/भोग आरती- 200 रुपए

- एक शास्त्री से रुद्राभिषेक- 700 रुपए

नोट- ये दरें सावन के सोमवार के लिए निर्धारित किए गए हैं।

बाक्स

अन्य दिनों के लिए यह रेट

- सुगम दर्शन का टिकट- 500 रुपए

- मंगला आरती का टिकट- 600 रुपए

दोपहर की भोग आरती- 180 रुपए

- सप्त ऋषि आरती- 180 रुपए

- श्रंगार/भोग आरती- 180 रुपए

- एक शास्त्री से रुद्राभिषेक- 700 रुपए

नोट- ये टिकट आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ले सकते हैं।

बाक्स

सावन को छोड़कर बाकी दिनों के लिए शुल्क

- सुगम दर्शन का टिकट- 300 रुपए

- मंगला आरती का टिकट- 350 रुपए

- दोपहर की भोग आरती- 180 रुपए

- सप्त ऋषि आरती- 180 रुपए

- एक शास्त्री से रुद्राभिषेक- 450 रुपए

ट्रस्ट के सहयोग से शुरुआत

आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक, देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को सावन माह में जाते हैं। उनको पहले से ही विशेष दर्शन के लिए टिकट मिल सके, इसलिए ट्रस्ट और आईआरसीटीसी के सहयोग से इस नई सुविधा की शुरुआत की गई है।