लखनऊ (ब्यूरो)। एयरफोर्स स्टेशन मेमौरा की 505 सिगनल यूनिट में प्रथम सहायक के रूप में तैनात सैन्यकर्मी एसी विग्नेस सुंदर ने बुधवार को सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

दो साल पहले हुई थी तैनाती

पुलिस के मुताबिक तमिलनाडु के मदुरई जिले में पोन ग्राम, प्रथम गली निवासी एसी विग्नेस सुंदर की करीब दो साल पहले यहां तैनाती हुई थी। वह एयरफोर्स स्टेशन में सरकारी क्वार्टर में रहते थे। एसी विग्नेश सुंदर एयरफोर्स के संक्रिया कक्ष के मुख्य द्वार के पास मंगलवार शाम पांच बजे से गार्ड पोस्ट पर संतरी की ड्यूटी कर रहे थे। बुधवार सुबह उन्होंने सर्विस राइफल से अपने माथे पर गोली मार ली।

वरिष्ठ अधिकारियों को दी सूचना

गोली की आवाज सुनकर अन्य सैन्यकर्मी वहां पहुंचे तो वह खून से लथपथ मिले। सैन्यकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने बंथरा पुलिस को घटना की जानकारी दी। बंथरा पुलिस ने छानबीन की, लेकिन उन्हें घटना का कारण पता नहीं चल सका। पुलिस के अलावा सैन्य अधिकारी भी घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सैन्यकर्मी के घरवालों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

दी गई थी चेतावनी

एयरफोर्स स्टेशन मेमौरा की 505 सिगनल यूनिट में ड्यूटी करने वाले सैन्यकर्मियों को मल्टीमीडिया फोन ले जाने पर पाबंदी है। इसके लिए नियम जारी किए गए हैं। सैन्यकर्मी केवल बटन वाला फोन ही लेकर जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले एसी विग्नेस सुंदर मल्टीमीडिया फोन लेकर गए थे। मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई थी। इसको लेकर एसी विग्नेस सुंदर को चेतावनी दी गई थी।