लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के सतखंडा में मंगलवार देर-रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिस जीप से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे जख्मी हो गए। वहीं, जीप में पुलिसकर्मियों के न होने पर बड़ी दुर्घटना टल गई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने जख्मी मां-बेटे को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। पुलिस जांच में सामने आया कि कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

एयरबैग खुलने से बचे

सतखंडा पुलिस चौकी के पास लाल रंग की कार अंनियत्रित होकर पुलिस जीप से टकरा गई। कार सवार सरोजनीनगर निवासी नवीन रस्तोगी और उनकी मां जख्मी हो गईं। दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल गया, जिससे मां-बेटे को गंभीर चोट नहीं आई हैं। जबकि पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही जीप से उतर कर कुर्सी पर बैठे थे। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। घायल मां-बेटे को फौरन केजीएमयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। वहीं, ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

दो बाइक की भिड़ंत में सड़क पर गिरे युवक को ट्रक ने रौंदा

इटौंजा-कुम्हरावां मार्ग पर मंगलवार शाम दो बाइक आमने-समाने से टकरा गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठा शैलेंद्र (20) छिटक दूर सड़क पर जा गिरा। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे भिखारीपुर गांव के पास दो बाइक आमने-समाने भिड़ गई। दूसरी बाइक के पीछे बैठा खजूरी गांव निवासी शैलेंद्र छिटक दूर सड़क पर जा गिरा। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने शैलेंद्र को रौंद दिया। हादसे में दो सगे भाई बाराबंकी के कुर्सी निवासी मोनू जयसवाल व धर्मेंद्र जयसवाल भी बुरी तरह से चोटिल हो गए। वहीं मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।