- महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने इकाना पहुंचे केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू

LUCKNOW:

राजधानी में 12 से 16 जनवरी तक 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होना है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू राजधानी आए। यहां उन्होंने टीम के साथ इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इकाना स्टेडियम में महोत्सव के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के मौजूद रहने की उम्मीद जताई।

व्यवस्थाओं से संतुष्ट

केंद्रीय मंत्री ने इकाना स्टेडियम के निरीक्षण के बाद कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि आज तक जितने राष्ट्रीय युवा महोत्सव हुए हैं, उनमें लखनऊ में होने वाला 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव सर्वाधिक भव्य होगा। इस मौके पर मौजूद खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने केंद्रीय मंत्री को युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर होमगार्ड एवं प्रांतीय रक्षक दल मंत्री चेतन चौहान, युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा और यूपी खेल विभाग के निदेशक डॉ। आरपी सिंह मौजूद रहे।