लखनऊ (ब्यूरो)। कई बार लोग शरीर पर पडऩे वाले चकत्ते, पेशाब करने के दौरान तेज दर्द या छाले व फोड़े आदि की समस्या को सामान्य मर्ज समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं। पर ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है, क्योंकि ये लक्षण सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (एसटीडी) के हो सकते है। डॉक्टर्स के मुताबिक, महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं होती है। ऐसे में, प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन हो तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

हर माह 15-20 मामले आ रहे

बलरामपुर अस्पताल में सीनियर स्किन स्पेशलिस्ट डॉ। एम उस्मानी बताते हैं कि उनकी ओपीडी में एसटीडी वाले मरीज आते हैं, क्योंकि इसका असर स्किन में सबसे ज्यादा है। हालांकि, अब इसे आरटीआई यानि रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट इंफेक्शन कहते हैं, जिसमें जेनाइटल इंफेक्शन, वेजाइनल डिस्चार्ज, कैंडिडियासिस, जेनाइटल एरिया में हर्पीस आदि होना देखने को मिलता है। इस तरह के हर माह 15-20 से मामले आ रहे हैं। इसकी जांच और दवा फ्री है। ऐसे में, समय रहते इसका इलाज करवाना बेहद जरूरी है।

खतरा है बार-बार इंफेक्शन होना

सिविल अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ। अनीता नेगी के मुताबिक, जब आप अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट होते हैं, तो उस दौरान सेक्सुअल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है, जो एसटीडी का रूप ले लेता है। अगर आपको बार-बार वेजाइनल इंफेक्शन हो रहे हैं, तो एक्सपर्ट डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए। इससे बचाव केलिए सुरक्षित यौन संबंध बनाना बेहद जरूरी है। एसटीडी का ट्रीटमेंट संभव है। सभी सरकारी अस्पतालों में इस समय एसटीआई काउंसलर मौजूद है, जो काउंसलिंग के साथ गाइडेंस देने का काम करते हैं।

जागरूक होने की जरूरत

सिविल अस्पताल की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन एसटीआई काउंसलर मीनावती ने बताया कि लोग ऐसे इंफेक्शन को लेकर बात करने में आज भी शर्माते हैं। हालांकि, अगर समय रहते इस इंफेक्शन का ट्रीटमेंट न कराया जाये, तो आगे यह इंफेक्शन बढ़कर खतरनाक हो जाता है, जिसकी वजह से प्रेग्नेंसी में भी समस्या आ सकती है। हमारे सेंटर में रोजाना 25-30 लोग इसी समस्या के साथ आ रहे हैं। पहले यह संख्या बेहद कम थी। यह बीमारी दोनों में हो सकती है, लेकिन महिलाओं में यह ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे में जागरूक और अलर्ट रहने की जरूरत है।

ये हैं कुछ कॉमन लक्षण

- चकत्ते पडऩा

- पेशाब या सेक्स के दौरान तेज दर्द

- योनि के आसपास खुजली

- योनि से स्राव

- पुरुषों के लिंग से स्राव

- फोड़े या छाले

कई बार अनसेफ सेक्स के कारण इंफेक्शन हो जाता है, जो दोनों में किसी को भी हो सकता है। समय रहते इसका इलाज बेहद जरूरी है।

-डॉ। एम उस्मानी, बलरामपुर अस्पताल