लखनऊ (ब्यूरो)। लगभग सभी कोर्सेज के कई स्टूडेंट्स ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग के दूसरे चरण को पार नहीं कर सके। सब्जेक्ट और यूनिवर्सिटी और कॉलेज पसंद सबमिशन के लिए ऑनलाइन च्वॉइस करने की प्रक्रिया को सात चरणों में पूरा करना होता है। पहले चरण में स्टूडेंट्स को 700 रुपए जमा करने के बाद जाना था, जिसमें दिक्कत आ रही थी।

सीबीएसई का रिजल्ट न आने से परेशान
एलयू में कई स्टूडेंट्स एडमिशन सेल के चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सीबीएसई ने अभी तक कम्पार्टमेंट का रिजल्ट नहीं जारी किया है। ऐसे में वह जब काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो रहे है तो उनको दूसरे चरण के बाद बाहर कर दिया जा रहा है। कुछ छात्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट आने तक प्रोविजनल एडमिशन देने की बात कही है। इसके बाद भी उनको काउंसलिंग में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है।