लखनऊ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी नवीन परिसर में एलएलबी ऑनर्स के सातवें सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में फेल हुए स्टूडेंट्स ने डीन ऑफिस के सामने बैठकर प्रदर्शन कर कापियां दोबारा जांचने की मांग की। स्टूडेंट्स की नाराजगी थी कि रिजल्टी में अधिकांश स्टूडेंट्स दो से तीन विषयों में फेल किए गए हैं।

कहीं छह तो कहीं 10 अंक मिले

एलएलबी ऑनर्स के सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 से 30 दिसंबर के बीच हुई थींं। इसमें लैंड लॉ एंड लोकल लॉ पेपर-3, लॉ ऑफ टैक्सेशन पेपर-5 और आप्शनल लॉ कांस्टीट््यूशनल लॉ, क्रिमिनल लॉ पेपर-7 में छात्रों को बहुत कम अंक मिले हैं। किसी को 70 में 6 अंक मिले हैं तो किसी को 10 अंक। छात्रों का आरोप है कि उन्हें भेदभाव ढंग से अंक दिए गए हैं।

गेस्ट फैकल्टी को हटाने की मांग

छात्रों ने प्रदर्शन कर मांग की कि तीनों गेस्ट फैकल्टी को हटाया जाए। अंकों को सुधारने के लिए तीनों विषयों की कापियों का दोबारा मूल्यांकन कराया जाए। उधर, स्टूडेंट्स ने गेस्ट फैकल्टी की जगह स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की मांग उठाई।

प्रदर्शन के बाद मिला आश्वासन

प्रदर्शन की जानकारी जैसे ही नवीन परिसर के एडिशनल प्रॉक्टर प्रो। मोहम्मद अहमद को मिली, वे टीम के साथ छात्रों को समझाने पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने उनकी एक न सुनी। छात्र विधि संकाय के डीन प्रो। सीपी सिंह को बुलाने की मांग करने लगे। सुबह से चल रहे प्रदर्शन के बाद दोपहर में प्रो। सीपी सिंह छात्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने छात्रों को पुनर्मूल्यांकन की मांग पर असमर्थता जताते हुए कहा कि वह मामले की जांच कर वीसी से बात करेंगे। उन्होंने छात्रों को दो दिन का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विरोध खत्म किया।

छात्रों की अपनी समस्याएं और मांग हैं। इस संबंध में कुलपति को अवगत कराया जाएगा और उनका निर्णय अंतिम निर्णय होगा।

प्रो सीपी सिंह, डीन लॉ, एलयू