लखनऊ (ब्यूरो)। इस साल शहर समेत लखनऊ मंडल के 5 जिलों के स्टूडेंट्स खूब इंस्पायर हुए। इस साल इस इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2023-24 में सबसे अधिक नामांकन हुए हैं। जेडी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ। दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष लखनऊ मंडल के 6 जनपदों हरदोई, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, सीतापुर व रायबरेली ने रिकॉर्ड नामांकन करवाते हुए हरदोई को छोड़कर सभी जिलों ने बीते साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि महानिदेशक के दखल के बाद इन नामांकनों में बढ़त हुई है।

यहां से हुए इतने नामांकन
हरदोई के 787 स्कूलों से 3338 नामांकन
लखनऊ के 441 स्कूलों से 1764 नामांकन
लखीमपुर खीरी के 471 स्कूलों से 1600 नामांकन
उन्नाव के 344 स्कूलों 1558 नामांकन
सीतापुर के 469 स्कूलों से 1302 नामांकन
रायबरेली के 151 स्कूलों से 565 नामांकन करवाये गए
2663 स्कूलों से कुल 10127 नामांकन

मिलता है जापान जाने का मौका
डॉ। दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना क्लास 6 से 10 तक के सभी बोर्ड के छात्र छात्राओं में विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं में से एक है। इसमें छात्र छात्राओं का प्रथम स्तर पर चयन होने के बाद दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जो बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से आती है। इसके बाद जिला स्तरीय प्र्रदर्शनी में अपने अपने मॉडल शोकेस करते हैं। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में कुल बेस्ट आइडिया नामांकन के 10 प्रतिशत बेस्ट आइडिया वाले छात्र छात्राओं का चयन जिला स्तर की प्रदर्शनी के लिए किया जाता है। प्रदर्शनी में भी कुल उपस्थित मॉडल्स में से 10 प्रतिशत मॉडल्स का चयन राज्य स्तर की प्रदर्शनी के लिए किया जाता है, फिर पूरे देश के राज्यों से चयनित बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी में अपने अपने मॉडल शोकेस करने का अवसर प्राप्त होता है। राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में देश भर से बेेस्ट 60 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया जाता है। उन्हें जापान जाने का मौका भी मिलता है।