- आतंकियों द्वारा बदला लेने की आशंका के चलते अलर्ट जारी

- डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने को कहा

- नेपाल सीमा पर एसएसबी को भी किया गया अलर्ट, सघन चेकिंग जारी

LUCKNOW:

पाक अधिकृत काश्मीर में भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए आतंकी संगठन कहीं यूपी को भी निशाना न बनाए, इस आशंका को ध्यान में रखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हाई अलर्ट के बाद नेपाल सीमा पर एसएसबी ने भी अपनी नजरें पैनी कर दी है। सीमा पार करके आने वाले हर शख्स की गहन तलाशी के साथ पूछताछ की जा रही है। अलर्ट के बाद राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन और नोएडा में एटीएस, जिला पुलिस और जीआरपी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

आईबी ने भी किया था अलर्ट

मंगलवार को आईबी ने भी यूपी की अदालतों में आतंकियों द्वारा बम धमाके अंजाम दिए जाने की आशंका जताई थी जिसके बाद सूबे की सभी अदालतों में मॉक ड्रिल अंजाम दी गयी थी। गुरुवार को सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एहतियात के तौर पर सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए है कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों, सोशल मीडिया आदि पर पैनी नजर रखी जाए ताकि आतंकी सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास न कर सकें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इंटेलिजेंस को अलर्ट पर रखा जाए और भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सिनेमाघरों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएं।