लखनऊ (ब्यूरो)। कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग बस अड्डे पर वेटिंग एरिया यात्रियों के भरा पड़ा है। यात्री बसों से सफर के लिए घंटों बसों का इंतजार कर रहे हैं। यात्री अवध चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराह, मड़ियांव, कैंट चौराहे पर बसों के इंतजार में सड़क पर घंटों खड़े रहने के लिए मजबूर हैं। यात्रियों की इस मजबूरी का फायदा डग्गामार वाहन उठा रहे हैं। यात्रियों से मनमाना किराया ले रहे हैं। किराया नहीं देने पर कहासुनी से लेकर वाहन से उतारने की धमकी भी दे रहे हैं।

एक तिहाई बसें सड़क से गायब
रूट कुल बसें चल रही बसें
कैसरबाग से गोरखपुर 12 4
कैसरबाग से बाराबंकी 70 30
चारबाग से रायबरेली 40 18
चारबाग से कानपुर 32 22
आलमबाग से दिल्ली 46 28

अनुबंधित बसों के अधिग्रहण से परेशानी
रोडवेज बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने के बाद यात्रियों को विकल्प के तौर पर अनुबंधित बसें चलाने का निर्णय लिया गया था। मगर निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश भर में 22 सौ बसों की मांग और करने पर अनुबंधित बसों को सुरक्षा बसों के लिए चुनाव ड्यूटी में भेज दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि इससे बसों की किल्लत हो गई है। 23 फरवरी को चुनाव कराकर बसें धीरे-धीरे वाहन आएंगे।