- शहर में तेजी से बढ़ रहीं ठगी की घटनाएं

- पुलिस ने चला रखा है 'ऑपरेशन-420'

फैक्ट मीटर

- 50 दिन में करीब 560 जालसाज

चिन्हित

- ठगों पर विभिन्न थानों में 761 एफआईआर

- 250 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- 308 अभियुक्तों के पर 42 (1) सीआरपीसी की कार्रवाई

- करीब 69 गैंगेस्टर के अभियुक्तों के खिलाफ 23 केस

- 10 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई

mayank.srivastava@inext.co.in

LUCKNOW: नवाबी नगरी अब शातिर ठगों के लिए 'स्वर्ग' बनती जा रही है। यहां नौकरी, एडमिशन, लोन व कांट्रेक्ट दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों का गैंग तेजी से एक्टिव है। एक अनुमान के अनुसार राजधानी में हर चौथा व्यक्ति ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी का शिकार हो रहे है। लोगों की सपनों व मेहनत की कमाई लूट रहे जालसाजों के लिए लखनऊ पुलिस ऑपरेशन-420 चला रही है। 50 दिन के भीतर ही लखनऊ पुलिस ने करीब 560 जालसाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

यूं हो रही ठगी

- नौकरी दिलाने का झांसा देकर

- फर्जी एनजीओ और कंपनी बनाकर

- बड़े अफसरों का संपर्क दिखाक

- परमिट ठेका पट्टा दिलाने के नाम पर

- जमीन की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर

50 दिन में 560 चिन्हित

लखनऊ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे 'ऑपरेशन-420' में पुलिस ने करीब 50 दिन के भीतर ऐसे ही करीब 560 जालसाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ 761 एफआईआर शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज की गई हैं। वहीं 250 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। जिसमें 308 अभियुक्तों के खिलाफ 42(1) सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा करीब 69 गैंगेस्टर के अभियुक्तों के खिलाफ 23 मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्रवाई में 10 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई हैं।

हेल्पलाइन में अब तक 150 शिकायतें

ऑपरेशन 420 में पब्लिक के मेहनत की कमाई लूटने वाले जालसाजों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। 'ऑपरेशन-420' की हेल्पलाइन नंबर 7839861314 में अब तक करीब 150 शिकायतें आ चुकी है। जिसमें 130 मामलों का निस्तारण कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं।

कोट-

पब्लिक के मेहनत की कमाई उड़ाने वाले जालसाज व ठगों को बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। आरोपी चाहे छोटा हो या फिर बड़ा शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो रही है।

- कलानिधि नैथानी, एसएसपी