लखनऊ (ब्यूरो)। व्यक्तिगत वर्ग के प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता विश्व नारायण श्रीवास्तव को 108 अंक हासिल करने पर 51 हजार रुपए, ओमप्रकाश भोला नर्सरी 96 अंकों को द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए और लॉ मार्टीनियर कालेज लखनऊ 94 अंकों को तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए, सर्वोत्तम प्रदर्श विजेता जेपी सिंह को 11 हजार रुपए प्रदान किए गए। इसके साथ-साथ समस्त वर्गों के समस्त प्रथम विजेताओं तथा महिलाओं एवं बच्चों तथा शाकभाजी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

मंडल स्तर पर भी प्रदर्शनी
गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहाकि यह प्रदर्शनी उत्तर भारत की सबसे समृद्ध, पुरानी और अनूठी प्रदर्शनी है। इसका उद्देश्य जनसामान्य को बागबानी और फसलों की विविधता एवं नवीनतम जानकारियों से परिचित कराना है। प्रदर्शनी में जनसामान्य की रुचि को देखते हुए उन्होंने न केवल प्रदर्शनी के समय में वृद्धि की है अपितु राजभवन के उद्यानों को भी प्रदर्शनी भ्रमण पर आए जनसामान्य के अवलोकनार्थ खोलने के आदेश दिए।

इस बार अधिक रुझान
वहीं, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 15991 प्रविष्टियां आयीं जो कि गत वर्ष की तुलना में 150 प्रतिशत अधिक हैं। प्रदर्शनी की उपयोगिता और आम जनता की रुचि को देखते हुए इसे आगे मंडल स्तर पर भी आयोजित कराया जाएगा। जिससे आम जनता और किसान इसका भरपूर लाभ प्राप्त कर सकें।