कानपुर (ब्यूरो)। फ्राईडे को अयोध्या से नई दिल्ली के लिए चली वंदे भारत एक्सप्रेस शाम चार बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यहां ढोल-ताशों के बीच ट्रेन का स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार, तिलक लगाकर पुष्पवर्षा की गई। प्लेटफार्म एक पर हुए कल्चरल प्रोग्र्राम में बच्चों ने मन मोह लिया। वंदे भारत थीम पर प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। जनप्रतिनिधियों के हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

देरी से पहुंची
अयोध्या-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2.42 बजे सेंट्रल पहुंचना था, ट्रेन करीब चार बजे आई। अब ट्रेन संख्या 22426/22425 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या धाम-आनंद विहार टर्मिनल के रूप में बुधवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन इसका संचालन किया जाएगा। पहले दिन पास धारक ही ट्रेन पर चले। मंत्री अजीत पाल व प्रतिभा शुक्ला, महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी आदि

रूमा-चकेरी-चंदारी तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण
दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर अब सेंट्रल से प्रयागराज की ओर जाते समय ट्रेनें नहीं फंसेंगी। पीएम मोदी ने रूमा-चकेरी-चंदारी के बीच तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण किया। हालांकि, इस रूट पर ट्रेनों के संचालन की शुरुआत पिछले दिनों कर दी गई थी, जिसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं। अब पूरी तरह सुसज्जित लाइन पर ट्रेनें गुजारी जाएंगी। प्रयागराज के पीआरओ अमित ङ्क्षसह ने बताया कि प्राइम मिनिस्टर ने 2300 करोड़ रुपये की जिन तीन रेलवे प्रोजेक्ट्स को राष्ट्र को समर्पित किया हैं, उनमें से रूमा चकेरी-चंदारी तीसरी लाइन भी शामिल है। इससे अप व डाउन रेल ट्रैक पर ट्रेनें होने या किसी और स्थिति पर तीसरी लाइन से ट्रेनों को आसानी से निकाला जा सकेगा।