लखनऊ (ब्यूरो)।

जिला निर्वाचन की ओर से छह बिंदुओं पर कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें नकदी, शराब एवं अन्य मादक पदार्थ, ज्वैलरी व अन्य आभूषण, अवैध प्रचार सामग्री और एफआईआर शामिल हैं।

8 जनवरी से मतदान के दिन तक एक्शन
5 करोड़ 44 लाख जब्त किए गए
नकदी- फ्लाइंग स्क्वॉयड, स्टैटिक सर्विलांस टीमें, पुलिस और आयकर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नकदी की जब्ती संबंधी कार्रवाई की गई। टीमों ने 5 करोड़ 44 लाख 1 हजार 373 नकदी जब्त की।
16 हजार लीटर शराब पकड़ी
शराब एवं अन्य मादक पदार्थ- इस बिंदु के अंतर्गत 16 हजार लीटर शराब, 34 हजार 335 ली। एथनॉल जब्त की गई। कुल अनुमानित मूल्य करीब 1 करोड़ 29 लाख 85 हजार 430 है। इसके अतिरिक्त 57 लाख 64 हजार 125 कीमत की स्मैक-मार्फिन, 46 किलो गांजा आदि बरामद किया गया।
49 लाख 99 हजार की ज्वैलरी पकड़ी
ज्वैलरी व अन्य आभूषण- फ्लाइंग स्क्वॉयड, स्टैटिक सर्विलांस टीमों और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए 1.266 किलो पीली धातु, जिसका मूल्य 41 लाख 49 हजार तथा 2 किलो सफेद धातु, जिसकी कीमत 8 लाख 50 हजार रही। इसी प्रकार कुल 49 लाख 99 हजार कीमत की ज्वैलरी बरामद की गई।
कपड़े से लेकर बैग तक जब्त
अवैध प्रचार सामग्री- फ्लाइंग स्क्वॉयड, स्टैटिक सर्विलांस टीमों और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से उपहार स्वरूप बांटी जाने वाली वस्तुएं एवं अवैध प्रचार सामग्री, जिसमें 2 बैनर, 10 प्रिंटेड टीशर्ट, 200 बिल्ला, 55 रबर ब्रेसलेट, 393 पीस गोल स्टीकर, 196 कैप, 7313 गोल बिल्ले, 358 बड़े पर्चे व छह कपड़े के पट्टïे, 4 हजार से अधिक पंपलेट व 1500 बैग बरामद किए गए। इनकी कीमत करीब 20 हजार है।
एफआईआर भी दर्ज की गईं
एफआईआर- इस बिंदु के अंतर्गत 107/116 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत कुल 37 हजार 967 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 25 हजार 948 शस्त्र भी जमा कराए गए। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत जनपद में कुल 28 प्राथमिकी भी दर्ज की गई। इसके साथ ही 16 एनसीआर भी दर्ज हुईं। 8 जनवरी से मतदान दिवस तक 10 हजार 994 वॉलराइटिंग, 58 हजार 542 पोस्टर तथा 34 हजार861 बैनर पोस्टर जब्त किए गए।

8 जनवरी से मतदान दिवस तक अलग-अलग बिंदुओं पर कड़ा एक्शन लिया गया। नकदी, शराब, ज्वैलरी जब्त करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
अभिषेक प्रकाश, जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम