- घिसे हुए टायर पर दौड़ रही थी सीतापुर डिपो की जनरथ

- 24 घंटे बाद वर्कशाप से आया घिसा टायर लगाकर भेजी बस

LUCKNOW: परिवहन निगम के बेड़े में शामिल एसी जनरथ बसों की गड़बड़ी सामने आने का सिलसिला नहीं थम रहा। कभी चलती बस आग का गोला बन रही तो कभी इसका टायर खुल जा रहा। दो दिन पहले एक बस के पहिए के नट-बोल्ट खुल गए थे, जबकि सोमवार को शहीद पथ के पास वाराणसी से सीतापुर जा रही एसी जनरथ बस का टायर फट गया। बस में सवार 40 यात्री बाल-बाल बच गए।

वाराणसी से सीतापुर जा रही थी बस

सीतापुर डिपो की जनरथ बस यूपी 32-एमएन 8725 सोमवार शाम को 40 यात्रियों को लेकर वाराणसी से सीतापुर जा रही थी। उतरेटिया स्थित शहीद पथ से उतरते हुए बस का आगे का टायर फट गया। टायर फटते ही तेज आवाज हुई और बस अनियंत्रित होने लगी। किसी तरह चालक ने बस को काबू में कर किनारे खड़ा किया। बस का टायर पूरी तरह घिसा था। करीब बस चालक मोहम्मद इलियास ने इसकी सूचना परिवहन निगम के अधिकारियों को दी। इस बस के यात्रियों को दूसरी बस से सीतापुर भेजा गया। सूचना के बाद भी सुपरवाइजर ने टायर बदलने के लिए किसी कर्मचारी को नहीं भेजा। वहीं, 24 घंटे के बाद वर्कशाप से जो दूसरा टायर भेजा गया, वह भी घिसा था। कोई हादसा न हो, इसके लिए पीछे के टायर को निकालकर उसे आगे लगाया गया, जबकि आगे के लिए वर्कशॉप से आए टायर को पीछे लगाकर बस सीतापुर रवाना कर दी गई।