लखनऊ (ब्यूरो)। शुक्रवार को डीएम चारबाग पहुंचे थे और स्थिति बेहतर करने के लिए कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए थे। उन्होंने 6मई तक की समयावधि भी दी है। इस समयावधि के अंदर ही चारबाग में वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने के साथ ही अन्य समस्याओं को दूर किया जाना है।अभी तो स्थिति जस की तस

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने शनिवार को चारबाग एरिया की स्थिति देखी। रोज की तरह शनिवार को भी ऑटो-टेंपो चालकों की धमाचौकड़ी दिखी। रोड पर ही ऑटो-टेंपो बेतरतीब ढंग से खड़े हुए थे। ऑटो टेंपो चालक बीच रोड पर ही सवारी भर रहे थे। जिससे जाम लग रहा था और यहां से गुजरने वाले परेशान हो रहे थे।

रोड की नपाई जरूर हो रही थी

यहां पर रोड की नपाई जरूर होती नजर आई। डीएम की ओर से प्रॉपर वेंडिंग जोन के निर्देश दिए गए हैैं, इस वजह से यहां पर वेंडिंग जोन की कवायद शुरू हो गई है। शनिवार को ज्यादातर दुकानें रोड किनारे ही लगी हुई नजर आईं।

ये प्रमुख कदम उठाए जाने हैं

1-अतिक्रमण हटाया जाना

2-पीडब्ल्यूडी की सड़क की सीमा का निर्धारण होना

3-बीच रोड पर सवारी नहीं भरेंगे ऑटो-टेंपो

4-सफाई व्यवस्था पर भी फोकस किया जाना है

5-चारबाग में वैध पार्किंग स्थलों को चिंहित करना

इस रूट पर भी ध्यान देना होगा

चारबाग में स्थिति सुधारने के लिए तो दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैैं लेकिन अभी कई ऐसे रूट हैैं, जहां अतिक्रमण से जाम की समस्या सामने आती है। इन रूट्स में हुसैनगंज से कैसरबाग और हुसैनगंज से उदयगंज, बांसमंडी रोड, लाटूश रोड आदि शामिल हैैं। यहां भी अतिक्रमण हटाए जाने की जरूरत है।