LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। घनी मार्केट होने के बावजूद एक भी यूरिनल न होने से व्यापारियों को इमरजेंसी कंडीशन में इधर उधर जाना पड़ता है। व्यापारियों का कहना है कि यूरिनल न होने के कारण भारी समस्या होती है। अगर यूरिनल की व्यवस्था हो जाए तो खासी राहत मिलेगी साथ ही मार्केट के आसपास गंदगी भी नजर नहीं आएगी। खुले में टॉयलेट जाने की वजह से बदबू भी फैलती है, जिसकी वजह से कारोबार पर भी असर पड़ता है।

लंबे समय से मांग
व्यापारियों की ओर से यूरिनल की व्यवस्था किए जाने को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन अभी तक नगर निगम की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द यूरिनल की व्यवस्था कराई जाए, जिससे इमरजेंसी कंडीशन में समस्या का सामना न करना पड़े।

संख्या पर भी ध्यान दिया जाए
व्यापारियों का कहना है कि इस मार्केट में अभी तो एक भी यूरिनल नहीं है। ऐसे में पहले तो इस मार्केट का सर्वे करा लिया जाए और कस्टमर्स का फुटफॉल देख लिया जाए। इसके आधार पर मार्केट में यूरिनल की व्यवस्था की जाए। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि यूरिनल में साफ सफाई जरूर रहे।

बोले व्यापारी
यूरिनल न होने की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस व्यवस्था की सुविधा जल्द से जल्द की जानी चाहिए, जिससे हर किसी को राहत मिले।
रुद्र प्रताप सिंह

लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक यूरिनल की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खराब होते जा रहे हैैं। इस तरफ ध्यान देना होगा।
विकास सिंह

यूरिनल न होने की वजह से इमरजेंसी कंडीशन में लोगों को इधर उधर जाना पड़ता है। अगर यूरिनल की व्यवस्था कर दी जाए तो हर किसी को राहत जरूर मिलेगी।
अल्तमश

यूरिनल की व्यवस्था किए जाने के साथ ही उसकी साफ सफाई के भी इंतजाम करने चाहिए। अगर साफ सफाई नहीं होगी तो कोई इसका यूज नहीं करेगा।
एसपी सिंह

यूरिनल की व्यवस्था को जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। यूरिनल न होने की वजह से जरूरत पडऩे पर इधर उधर जाना पड़ता है। इस तरफ तत्काल व्यवस्था करनी होगी।
मृगेंद्र सिंह

घनी मार्केट होने के बावजूद यूरिनल एक भी नहीं है। इसकी वजह से हर कोई परेशान है। जिम्मेदारों को तत्काल इस दिशा में ध्यान देना होगा और यूरिनल की व्यवस्था करानी होगी।
राहुल

मार्केट्स में यूरिनल की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए। यूरिनल न होने की वजह से हर कोई परेशान होता है।
अमित, कैसरबाग

यूरिनल की व्यवस्था किए जाने के साथ ही उसकी साफ सफाई के भी इंतजाम किए जाने चाहिए वरना कोई इसका यूज नहीं करेगा।
आदर्श, वृंदावन कॉलोनी

यह बात सही है कि यूरिनल न होने की वजह से पब्लिक को इधर उधर जाना पड़ता है। इस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तत्काल ध्यान देना होगा।
संदीप, इंदिरानगर