लखनऊ (ब्यूरो)। दशहरा, धनतेरस और दीपावली को देखते हुए प्रदेश में बिजली व्यवस्था बेहतर करने की तैयारी तेज हो गई है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि बिजली सप्लाई में व्यवधान न आए।

आपूर्ति बेहतर रहे

उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ। आशीष कुमार गोयल ने बताया कि त्योहारों पर प्रदेश को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। नवरात्र में प्रदेश में बिजली आपूर्ति बेहतर रहे। सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल अनुरूप बिजली मिले, इसके निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को सूर्यास्त से सूर्योदय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिये कहा गया है। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को कम से कम समय में ठीक कराएं।

वोल्टेज की आंख मिचौली न हो

कारपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि जर्जर, लटकते तारों को सुव्यवस्थित करते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं। वोल्टेज की आंख मिचौली एवं लो वोल्टेज की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में बिजली आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की तत्काल प्रभाव से ही व्यवस्था कर ली जाए। सभी वितरण परिवर्तकों का प्रिवेन्टिव मेंटीनेंस यथा परिवर्तक में तेल की स्थिति, लोड बैलेसिंग, एलटी लीड, उचित क्षमता के फ्यूज एवं अर्थिंग आदि की जांच सुनिश्चित करा ली जाए। वर्कशॉप में विभिन्न क्षमता के रिपेयर्ड परिवर्तक रखे जाएं जिससे जले हुई परिवर्तकों को समय से बदला जाए।

शिकायतों का तत्काल निस्तारण

1912 टोल फ्री नंबर पर नो सप्लाई तथा क्षतिग्रत परिवर्तकों के बदलने से संबंधित शिकायतों का तत्परता से निस्तारण कराया जाए। डिस्काम स्तर पर तथा जनपद स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली गई है। अध्यक्ष ने निर्देशित किया है कि जिन मार्गों पर जुलूस आदि निकलने हों या मूर्ति विसर्जन हेतु बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना हो, वहां अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर पूरी व्यवस्था बेहतर कर लें, जिससे बिजली दुर्घटना आदि से बचा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि अगर कहीं भी लूज बिजली के तारों की समस्या सामने आती है तो तत्काल उस पर एक्शन लेते हुए तारों को रिप्लेस किया जाए। वहीं अगर किसी एरिया में ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड हैैं तो उनका लोड शिफ्ट किया जाए।