LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। एक समय ऐसा भी था जब मैं बारिश और धूप से लोगों बचाता था, लेकिन अब न तो मेरे सिर पर छत है और ना ही किसी को छांव दे सकता हूं, अगर मुझे संवारा नहीं गया तो मैं किसी दिन गिर भी सकता हूं। जी हां, कुछ ऐसा ही हाल हो गया है इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर बने फुट ओवरब्रिज का। देखरेख के अभाव में यह पूरी तरह जर्जर हो गया है।।।

हिलने लगता है ब्रिज
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने शनिवार दोपहर इस फुट ओवरब्रिज का हाल जाना। इस ब्रिज पर रोड के दोनों साइड दो-दो रास्ते हैं, लेकिन ये किसी खतरनाक डगर से कम नहीं है। वजह है कि रेलिंग में जंग लगी है और पूरे रास्ते पर गंदगी है। यहां से गुजर रहे मोहन लाल ने बताया कि ब्रिज का इस्तेमाल सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि नीचे ट्रैफिक ज्यादा है। लगता है इस ब्रिज पर चढ़कर गलती कर दी है। किसी भी गाड़ी के गुजरने पर पूरा ब्रिज हिल रहा है।

ब्रिज से छत गायब
ब्रिज की छत का कोई नामों निशान नहीं है। जगह-जगह टूटी है छत। टीनशेड में सिर्फ शेड बची है। कई जगहों पर फर्श भी टूटी है। इस मौसम में ब्रिज का हाल ऐसा है तो जरा सोचिए बारिश के दिनों में इस ब्रिज की क्या दुर्दशा होती होगी। हैरानी की इस बात कि होती है कि किसी भी जिम्मेदार की इसपर नजर नहीं है। स्थानीय दुकानदार नितिन ने बताया कि ब्रिज बनने के कई सालों इसकी देखरेख होती रही, लेकिन अब कोई भी अधिकारी इसकी सुध लेने नहीं आता है।

एक दो बार ही आया ब्रिज पर
रंजन कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर ज्यादा ट्रैफिक होने के वजह से फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था। पहले यहां रहने वाले अधिकतर लोग इसका यूज करते थे, लेकिन अब एक दो लोग ही इससे निकलते हैंं। इसकी वजह सिर्फ इस ब्रिज के जर्जर होना है।

मेंटीनेंस के लिए कोई नहीं आता
ब्रिज के पोल से लेकर रेलिंग, टीन शेड तक जंग लगी है। पास के एक दुकानदार ने बताया कि इस ब्रिज के मेंटीनेंस के लिए पिछले कई महीने से कोई भी नहीं आया है। टीन शेड पूरी तरह से टूटी हुई है। बारिश का पानी ब्रिज पर इक_ा हो जाता है। रात के समय अराजकतत्व ब्रिज पर जमावड़ा लगाकर खड़े रहते हैं।

बोले लोग
- ब्रिज के आसपास और ऊपर गंदगी की भरमार है। लोग पान मसाला खाकर ब्रिज पर ही थूक देते हैं। जिससे ज्यादातर लोग ब्रिज से जाने के बजाए सड़क क्रास करते हैं।
शमीम

- इस ब्रिज की अगर रेगुलर साफ सफाई हो तो ब्रिज काफी अच्छा हो जाएगा, लोग ब्रिज से रास्ता पार करेंगे। इससे रोड पर एक्सीडेंट का खतरा भी कम होगा।
राज बंसल

- ब्रिज डैमेज हो गया है, इस पर चढऩे से भी डर लगता है। अगर इसका मेंटीनेंस सही समय पर नहीं करवाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
नीलू कुमार