लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप फ्लैट में रहते हैैं और अभी तक आपने टैक्स असेसमेंट नहीं कराया है तो तत्काल करा लें, ऐसा न कराने की स्थिति में नगर निगम की नोटिस किसी भी दिन आपके पास पहुंच सकती है। नगर निगम की ओर से सभी आठ जोन में ऐसे फ्लैट्स का सर्वे शुरू करा दिया है। अभी जोन आठ में करीब 14 हजार फ्लैट्स सामने आए हैैं, जिन्हें नोटिस भेजा गया है।

एक-एक फ्लैट का सर्वे

नगर निगम की ओर से सभी आठ जोन में एक-एक फ्लैट का सर्वे कराया जा रहा है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि कितने ऐसे फ्लैट हैैं, जो समय से हाउस टैक्स दे रहे हैैं और कितने ऐसे फ्लैट हैैं, जिनका अभी तक टैक्स असेसमेंट तक नहीं हुआ है। इसके आधार पर अलग-अलग रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। जिन्होंने अभी तक अपने फ्लैट का टैक्स असेसमेंट नहीं कराया है, उन्हें नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि जल्द से जल्द असेसमेंट करा लें।

70 फीसदी को जानकारी नहीं

राजधानी में लगभग सभी इलाकों में फ्लैट्स बने हुए हैैं। करीब 70 फीसदी फ्लैट्स मालिक को पता ही नहीं होता है कि उनके लिए टैक्स असेसमेंट क्यों जरूरी है। जबकि कई फ्लैट मालिक असेसमेंट कराकर टैक्स जमा करना शुरू कर देते हैैं। असेसमेंट कराने से फायदा यह है कि फ्लैट मालिक का टैक्स शुरू हो जाता है और उसका फ्लैट नगर निगम के रिकॉर्ड में आ जाता है।

अभी स्थिति चिंताजनक

वर्तमान समय की बात करें तो आठ से दस मंजिला अपार्टमेंट्स में सैकड़ों फ्लैट्स बने हुए हैैं। नगर निगम की ओर से पहले भी टैक्स असेसमेंट की कोशिश की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस बार नए सिरे से नगर निगम की ओर से सभी फ्लैट्स का असेसमेंट शुरू करा दिया गया है। सभी फ्लैट मालिकों से अपील की जा रही है कि वे खुद अपने-अपने जोन के निगम कार्यालय में आकर टैक्स असेसमेंट के लिए आवेदन कर दें,

रजिस्ट्री के आधार पर असेसमेंट

अगर आप अपने फ्लैट का टैक्स असेसमेंट कराने के लिए आवेदन करते हैैं तो आपका असेसमेंट उस तारीख के आधार पर किया जाएगा, जिस दौरान आपने रजिस्ट्री कराई होगी। अगर आपकी रजिस्ट्री दो साल पुरानी है तो दो साल के आधार पर असेसमेंट कराया जाएगा। इतना ही नहीं नगर निगम की ओर से टैक्स निर्धारित होने के बाद कुछ राहत भी दी जाती है।

भवन स्वामियों पर भी नजर

नगर निगम की ओर से ऐसे भवन स्वामियों पर भी नजर टेढ़ी कर दी गई हैैं, जो लंबे समय से हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहे हैैं। अभी तक पांच हजार से अधिक भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। सभी भवन स्वामियों से कहा जा रहा है कि समय से अपना हाउस टैक्स जमा करा दें, अन्यथा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, ऐसे लोगों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है, जो बार-बार नोटिस मिलने के बाद भी हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहे हैैं।

सभी जोन में फ्लैट्स का सर्वे कराकर देखा जा रहा है कि टैक्स असेसमेंट कराया गया है या नहीं। हमारी यही अपील है कि सभी समय से अपने फ्लैट का असेसमेंट कराएं और निर्धारित टैक्स जमा करें।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त