लखनऊ (ब्यूरो)। लगातार दूसरे दिन डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल प्रबंधकों और प्रिंसिपल्स के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि स्कूल की तरफ से अप्वाइंट किए जाने वाले ट्रैफिक कंट्रोलिंग पर्सन स्कूलों के बाहर सफेद ड्रेस में स्कूल बैज के साथ नजर आएंगे और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ समंवय स्थापित करेेंगे। इसके साथ ही सभी विद्यालय यातायात बाधित करने वाले पैरेंट्स एवं वाहनों को जारी किए गए चालानों का रिकार्ड मेंटेन करेंगे और इसका रिपोर्ट कार्ड बना कर पैरेंट्स को देंगे।

ये निर्देश दिए गए

1-सभी स्कूल में ट्रैफिक नोडल नियुक्त करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना।

2-स्कूलों के बाहर अनाउंसमेंट सिस्टम, जिससे वाहन बेतरतीब ढंग से पार्क न हों।

3-ट्रैफिक नोडल के पास पैरेंट्स के नंबर और उनके वाहनों के नंबरों की लिस्ट रहेगी।

4-स्कूल के अंदर ही पैरेंट्स के लिए वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

5-स्कूल के बाहर विभिन्न प्रकार के वेंडर्स, स्टाल, ठेला को रुकने नहीं दिया जाएगा।

6-स्कूलों के बाहर वाहनों में ड्राइवर नजर आएंगे, वरना चालान किया जाएगा।

ये कार्रवाई होगी

1-स्कूलों के बाहर जो वाहन बिना ड्राइवर्स के मिलेंगे, उन पर चालान चस्पा करते हुए आरसी जब्त की जाएगी और चालान की धनराशि का भुगतान करने के बाद ही आरसी वापस दी जाएगी।

2-यदि नोटिस जारी होने के बाद भी पैरेंट्स द्वारा यातायात बाधित किया जाना पाया जाएगा तो ऐसे पैरेंट्स के वाहनों को उक्त क्षेत्र में प्रवेश के लिए एक माह तक प्रतिबंधित किया जाएगा।

स्कूलों के बाहर अभी भी दिख रहा जाम

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 10 स्कूलों के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए एक्सरसाइज तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी इसका व्यापक असर देखने को नहीं मिला है। संडे शाम को भी डीएम ने स्कूल प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी और निर्देश दिए थे कि अपने-अपने स्कूलों के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए सिस्टम डेवलप करें, लेकिन सोमवार को स्थिति जस की तस ही रही। हां, इतना जरूर है कि कई स्कूल प्रबंधकों ने पैरेंट्स को ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने संबंधी एसएमएस भेजना शुरू कर दिया है।

स्कूलों के बाहर दिखे वाहन

सेंट फ्रंासिस से कैथेड्रल स्कूल रोड की बात की जाए तो यहां भी रोड पर ही स्कूली वाहन और पैरेंट्स की गाडिय़ां पार्क मिलीं। जिसकी वजह से यहां जाम की समस्या रही। यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसी तरह लॉरेटो स्कूल के बाहर भी स्कूली वाहन और पैरेंट्स की गाडिय़ां बेतरतीब ढंग से खड़ी मिलीं। जिसकी वजह से यहां भी जाम की समस्या देखने को मिली।

जल्द करना होगा इंप्लीमेंट

डीएम के निर्देश को सभी स्कूलों को जल्द से जल्द इंप्लीमेंट करना होगा, तभी जाम की समस्या का समाधान निकलेगा। इसके साथ ही पैरेंट्स को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हालांकि, इससे पहले स्कूल संचालकों को भी पैरेंट्स के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। जब तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी, जाम की समस्या विकराल ही बनी रहेगी। कई स्कूल प्रबंधकों की ओर से पैरेंट्स को एसएमएस भी भेजे जा रहे हैैं। जिसके माध्यम से उनसे कहा जा रहा है कि स्कूलों के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने में सहयोग करें।