लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप सेक्टर 25 चौराहा इंदिरानगर सर्विस लेन होते हुए मुंशी पुलिया की ओर जा रहे हैैं तो जरा सावधान रहें। इसकी वजह यह है कि सर्विस लेन के किनारे पर निर्माण का काम तो चल रहा है लेकिन इस कार्य के दौरान सेफ्टी से जुड़े नियमों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है।

बन रहा है फ्लाईओवर

खुर्रमनगर से सेक्टर 25, इंदिरानगर चौराहे तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य लगभग 60 फीसदी से अधिक पूरा भी हो चुका है। सेक्टर 25, इंदिरानगर चौराहे से मुंशी पुलिया की तरफ सर्विस लेन जाती है। जिसके किनारे नाला आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह भी काम तेजी से चल रहा है, लेकिन इस कार्य के दौरान सेफ्टी नियमों की अनदेखी की जा रही है।

कहीं भी बैरिकेडिंग नहीं

अगर आप सर्विस लेन से मुंशी पुलिया की तरफ जा रहे हैैं तो बायीं तरफ तो निर्माण कार्य नजर आएगा, लेकिन दायें तरफ अभी ओपन स्पेस छोड़ दिया गया है। जिसमें पानी भरा हुआ है। वहीं जो निर्माण हो रहा है, उसमें भी कहीं बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोग खतरे में रहते हैैं।

रात के वक्त स्थिति खराब

दिन में तो वाहन सवारों को खाली स्पेस नजर आ जाता है, लेकिन रात के वक्त यह खाली स्पेस नजर नहीं आता है। जिसकी वजह से वाहन सवारों के इसमें गिरने की संभावना रहती है। स्थानीय व्यापारी राजेश सोनी का कहना है कि यहां से गुजरते वक्त खासी सावधानी बरतनी पड़ती है। जरा सी चूक भारी पड़ सकती है।

बारिश के बाद हालात खराब

बारिश होने पर तो सर्विस लेन पर फिसलन हो जाती है, जिसकी वजह से वाहन सवारों को खासी सावधानी बरतनी पड़ती है। निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द सर्विस लेन के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे हादसे का खतरा कम हो सके। उन्होंने यह भी मांग की है कि चेतावनी बोर्ड भी जगह-जगह लगाए जाने चाहिए।

रोड फिलिंग का हुआ काम

फिलहाल सर्विस लेन पर जो गड्ढे थे, उन्हें तो भर दिया गया है लेकिन बारिश के कारण एक बार फिर से कई प्वाइंट्स पर मिट्टी उखड़ गई है। ऐसे में निर्माण एजेंसी को एक बार फिर से सर्विस लेन का मेंटीनेंस कराए जाने की जरूरत है।