लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार और फिर अगले माह की 15 तारीख के बाद इंदिरा ओवरब्रिज पर व्हीकल मूवमेंट शुरू हो सकता है। दरअसल, पीडब्ल्यूडी की ओर से मेंटीनेंस का काम पूरा कर लिया गया है, वहीं रेलवे की ओर से 12 से 13 अप्रैल तक अपने हिस्से का मेंटीनेंस करा लिया जाएगा।

26 फरवरी से ट्रैफिक है बंद

सालों पुराने इंदिरा ओवरब्रिज में दरारें देखी गई थीं, जिसके बाद 26 फरवरी से आनन-फानन में ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी और रेलवे की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी। रिपोर्ट फाइनल होने के बाद दोनों विभागों की ओर से अपने-अपने स्तर से मेंटीनेंस का काम शुरू करा दिया गया था, जो अब चरणबद्ध तरीके से पूरा हो रहा है।

अभी हो रही है समस्या

इंदिरा ओवरब्रिज को निशातगंज और आईटी चौराहे के लिए लाइफलाइन माना जाता है। इस ओवरब्रिज के माध्यम से दोनों इलाके सीधे कनेक्ट होते हैैं और हर दिन 10 हजार से अधिक वाहन इस ओवरब्रिज से पास होकर आईटी और निशातगंज की तरफ जाते हैैं। जब से यह ओवरब्रिज बंद हुआ है, इसका सीधा लोड निशातगंज ओवरब्रिज पर देखने को मिल रहा है। वाहनों का ट्रैफिक बढऩे के कारण निशातगंज से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जनता को मिलेगी बड़ी राहत

इंदिरा ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद जहां हजारों वाहन सवारों को घूमकर निशातगंज या आईटी की तरफ नहीं जाना पड़ेगा, वहीं निशातगंज ओवरब्रिज पर पड़ रहे ओवरलोड भी कम हो जाएगा। जिसके बाद निशातगंज फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूरी संभावना है कि 15 अप्रैल के बाद किसी भी दिन इंदिरा ओवरब्रिज को पब्लिक के लिए खोला जा सकता है। हालांकि, यह भी संभावना है कि पहले दो पहिया वाहनों के आवागमन को अनुमति दी जाए और इसके बाद चार पहिया वाहनों को।

बेस हुआ तैयार

मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक बन रहे फ्लाईओवर की बात की जाए तो अभी तक बेस तैयार करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। वहीं, अब पिलर इत्यादि तैयार करने का काम किया जा रहा है। इसी तरह सेक्टर 25, इंदिरानगर फ्लाईओवर का काम भी युद्धस्तर पर जारी है। पूरी संभावना है कि इस साल के अंत तक सेक्टर 25 फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा। वहीं, अगले साल के पहले महीने तक मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक फ्लाईओवर भी शुरू हो जाएगा। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद मुंशी पुलिया से सीधे पॉलीटेक्निक पहुंचा जा सकेगा और वाहन सवारों को जाम की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम भी शुरू हो चुका है और कानपुर और लखनऊ दोनों साइड कई प्वाइंट्स पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हालांकि, अगले साल तक काम पूरा नहीं हो पाएगा।