लखनऊ (ब्यूरो)। अतिक्रमण और रोडवेज बसों के चलते चारबाग में रोज जाम लगता है। यहां रोड पर रोडवेज बसों के खड़े होने से दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से रविंद्रालय तक जाम लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए परिवहन निगम की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

खर्च होंगे 18 लाख रुपए

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन, नगर निगम, यातायात विभाग के साथ परिवहन विभाग भी यहां लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए कमर कस चुका है। बस अड्डे के एग्जिट और इंट्री गेट को बेहतर बनाने की तैयारी है। इस काम में 18 लाख रुपए खर्च होंगे।

रोज टूटते हैं नियम

चारबाग बस स्टेशन के बाहर बसों को रोकने पर रोक है। इसके बाद भी दिन-रात न सिर्फ यहां बसें रोकी जाती हैं, बल्कि रोड पर ही बसों को खड़ा करके सवारियों को आवाज भी लगाई जाती है। दर्जनों बसें हर समय यहां रोड पर आपको खड़ी दिखाई दे जाएंगी।

किए जाएंगे ये काम

- रोड पर नहीं खड़ी होने दी जाएंगी बसें

- सवारियों को रोड पर न उतारा जाएगा, न बैठाया जाएगा

- बस अड्डे पर टिकट काउंटर खोला जाएगा

- बस अड्डे के अंदर खड़ी बसों का ब्योरा रखा जाएगा

- इंट्री और एग्जिट गेट पर खड़े होंगे परिवहन कर्मी

रोड पर खड़ी रोडवेज बसों का चालन किया जाएगा। यह प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

-पल्लव बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ, परिवहन निगम

10 बसों पर हुआ एक्शन

शुक्रवार को मवैया से चारबाग रेलवे स्टेशन तक अभियान चलाया गया। रोड पर 10 बसें खड़ी मिलीं, जिन पर एक्शन लेते हुए 6 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। एआरएम काशी प्रसाद ने ड्राइवर-कंडक्टर को रोड पर बसें न खड़ी करने की चेतावनी दी।