लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के आउटर एरिया में मानक विपरीत अस्पतालों के संचालन की शिकायतें मिलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईआईएम रोड स्थित न्यू हेरिटेज अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान वहां न तो डॉक्टर मिले और ना ही ट्रेंड पैरामेडिकल स्टाफ। इस पर अस्पताल का लाइसेंस रद कर तत्काल प्रभाव के उसके संचालन पर रोक लगा दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

इस अस्पताल की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी की गई थी। इस पर उन्होंने सीएमओ को एक्शन लेने का निर्देश दिया था। सोमवार को सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने डिप्टी सीएमओ डॉ। एपी सिंह के नेतृत्व में अस्पताल पर छापा माया। इस दौरान वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। खुद को डॉक्टर बताने वाले लतीफ से जब इलाज के संबंध में जानकारी मांगी गई तो वह कुछ न बता सका। यहां टीम को कोई ट्रेंड स्टाफ भी नहीं मिला।

आईसीयू में भी डॉक्टर नहीं

हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन डॉ। अजय यादव का नाम पर है। डॉ। एपी सिंह ने डॉ। अजय को फोन किया, तो बताया गया कि वह लंच पर गए हैं। डॉ। एपी सिंह ने बताया कि यहां आईसीयू में दो मरीज भर्ती मिले जिनको ऑक्सीजन लगाई गई थी। मरीजों पर निगरानी के लिए आईसीयू में कोई ट्रेंड स्टाफ व डॉक्टर नहीं मिला।

48 घंटे में करें डिस्चार्ज

डॉ। एपी सिंह के मुताबिक हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को 48 घंटे में डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया गया है। जिन मरीजों को डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता है, उनको बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ। जेपी सिंह से संपर्क कर दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया जाएगा। अस्पताल में कुल चार मरीज भर्ती मिले।

अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद कर दिया गया है। अस्पताल संचालक को पांच दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ। एपी सिंह, डिप्टी सीएमओ