लखनऊ (ब्यूरो)। अर्जुनगंज बाजार स्थित मरी माता मंदिर के पास मंगलवार देर-रात दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में एसएनडी होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज प्रबंधक अश्वनी दुबे (36) और उनके दोस्त प्रेम प्रकाश उपाध्याय (36) की मौत हो गई। वहीं अमित श्रीवास्तव (32) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि गाड़ी की रफ्तार अधिक होने से दर्दनाक हादसा हुआ है। कैंट थाना पुलिस ने इस मामले में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इंस्पेक्टर ने कहा कि कार्रवाई तहरीर मिलने के बाद की जाएगी।

गाड़ी के उड़े परखच्चे

घटना मंगलवार देर-रात करीब डेढ़ बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि अर्जुनगंज बाजार के पास दो कारों में भिड़त हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को ट्रामा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट निवासी अश्वनी दुबे और संत कबीरनगर के नाथ नगर निवासी अमित श्रीवास्तव को मृत घोषित किया गया। वहीं, अमित की हालत नाजुक है। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑरा कार के परखच्चे उड़ गए।

स्कोडा सवार पति पत्नी और दो बच्चे बचे

कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि अश्वनी दुबे अपने दोनों दोस्तों के साथ शहीद पथ स्थित एक ढाबे से खाना खाकर गोमती नगर अपने घर लौट रहे थे। अर्जुनगंज बाजार के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही स्कोडा कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हुई और फिर गाड़ी खंभे से टकरा गई। जिसमें अश्वनी और प्रेम प्रकाश की जान चली गई। जांच में सामने आया कि स्कोडा गाड़ी पर कानपुर का नंबर था। स्कोडा में पति, पत्नी और दो बच्चे थे, जिनको मामूली चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि दूसरे पक्ष की तरफ से तहरीर न मिलने से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

परिवार में पसरा मातम

हादसे के बाद बुधवार को पुलिस ने अश्वनी का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा। अश्वनी संतकबीर नगर स्थित एसएनडी होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज प्रबंधक थे, जबकि इनकी पत्नी हेमलता विधानसभा में लाइबे्ररियन के पद पर तैनात हैं। वहीं, उनका एक छोटा भाई सहायक समीक्षा अधिकारी और दूसरा भाई विधानसभा में मार्शल हैं। अश्वनी के मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

ओवरस्पीड हादसे का बड़ा कारण

कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि हादसे में ऑरा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। आशंका है स्पीड अधिक होने से हादसा हुआ है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का मुख्य कारण क्या है। पुलिस मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।