लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक की तरफ जाने वाले हजारों लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी। दरअसल, मुंशी पुलिया फ्लाईओवर की तस्वीर साफ हो गई है। साथ ही, यह भी तय हो गया है कि इसी साल अगस्त से इसका काम शुरू हो सकता है। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद 50 हजार से अधिक लोग आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। मुंशी पुलिया से लेकर पॉलीटेक्निक तक करीब फोर लेन फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया गया है। जो तस्वीर सामने आई है, उससे साफ है कि यह फ्लाईओवर मुंशी पुलिया से लेकर पॉलीटेक्निक चौराहे की तरफ जाएगा। मुंशी पुलिया के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास से फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कराया जाएगा। यह फ्लाईओवर पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से करीब 40 से 50 मीटर पहले पॉलीटेक्निक चौराहे की तरफ डाउन होगा। इस प्रोजेक्ट में सर्विस लेन भी तैयार की जाएगी, जिसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैैं।

कलेवा तिराहे के पास अंडरपास

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक तरफ तो फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ कलेवा तिराहे के पास अंडरपास भी बनाया जाएगा, ताकि कलेवा की तरफ से आने-जाने वाले लोगों को मुंशी पुलिया या पॉलीटेक्निक की तरफ जाने में समस्या न हो। बता दें कि कलेवा तिराहे के पास भी खासा व्हीकल लोड रहता है। मुंशी पुलिया और पॉलीटेक्निक की तरफ से आने वाले वाहन इसी तिराहे से गुजरते हैैं, जिसकी वजह से कई बार इस तिराहे पर जाम की समस्या रहती है। अंडरपास बन जाने से इस तिराहे पर लगने वाले जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

इन इलाकों को सीधा फायदा

इस फ्लाईओवर के बनने से सबसे अधिक फायदा आधा दर्जन से अधिक इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा। इन इलाकों में मुख्य रूप से इंदिरानगर, खुर्रमनगर, टेढ़ी पुलिया, जानकीपुरम, तकरोही इत्यादि शामिल हैैं। इसके साथ ही मुंशी पुलिया पर रोज सुबह और शाम लगने वाले जाम की समस्या भी हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। एलडीए की ओर से गोमती बंधे से विरामखंड तक रोड का चौड़ीकरण कराए जाने की प्लानिंग है। जो प्लान बनाया गया है, उससे साफ है कि गोमती बंधे से विरामखंड रेल लाइन तक शहीद पथ के दोनों ओर रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस रूट पर अतिक्रमण की भी समस्या है, जिसे दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस रूट का चौड़ीकरण होने से यहां से गुजरने वाले करीब 10 हजार लोगों को खासी राहत मिलेगी। यह भी कवायद की जा रही है कि इस रूट के दोनों साइड ग्रीनरी भी डेवलप की जाएगी।