लखनऊ (ब्यूरो)। परिषद की माने तो देश में 10 राज्य ऐसे हैं, जहां प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 700 यूनिट से कम है। यूपी में प्रति वयक्ति ऊर्जा खपत 629 यूनिट है, जबकि वही देश की कुल प्रति वयक्ति ऊर्जा खपत 1208 यूनिट है।


बिजली बचाने के लिए सतर्क
परिषद अध्यक्ष की माने तो प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में बिजली दरों में इतनी बढ़ोत्तरी हो चुकी है कि प्रदेश में उपभोक्ता महंगी दर के चलते स्वत: ही बिजली की बचत के लिए सतर्क हैं।


गुजरात में सर्वाधिक खपत
परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा नेे बताया कि ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जो लेटेस्ट वर्ष 2019-20 का जो प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत आंकड़ा जारी किया गया है, उसमे देश का कुल प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 1208 यूनिट है, वहीं 10 राज्य ऐसे हैं, जहां प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 700 यूनिट से कम है।


650 के नीचे है डेटा
यूपी की पिछले तीन वर्षों की बात की जाए तो प्रति ऊर्जा खपत 650 के नीचे ही चल रहा है। वर्ष 2017.18 में 628 यूनिट, बर्ष 2018.19 में 606 यूनिट वहीं अब उत्तर प्रदेश में वर्ष 2019-20 629 यूनिट सामने आई है।

इन राज्यों में अधिक खपत
राज्य प्रति व्यक्ति खपत
पंजाब 2171 यूनिट
राजस्थान 1317 यूनिट
उत्तराखंड 1528 यूनिट
गुजरात 2388 यूनिट
मध्य प्रदेश 1086 यूनिट
हरियाणा 2229 यूनिट
दिल्ली 1572 यूनिट


इन राज्यों में कम खपत
राज्य प्रति व्यक्ति खपत
अरुणाचल प्रदेश 631 यूनिट
उत्तर प्रदेश 629 यूनिट
मिजोरम 629 यूनिट
अंदमान निकोबार 585 यूनिट
लक्षदीप 551 यूनिट
तिरपुरा 425 यूनिट
मणिपुर 385 यूनिट
नागालैंड 367 यूनिट
असम 348 यूनिट
बिहार 332 यूनिट