लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी पुलिस की तरफ से लोगों की सहूलियत के लिए बनाए गए सोशल मीडिया अकाउंट्स अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनने लगे हैं। वजह है कि जालसाज अब इन अकाउंट्स का क्लोन बनाकर धन उगाही करने लगे हैं। पुलिस जांच में अबतक 39 सोशल अकाउंट्स का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यू-ट्यूब अकाउंट्स शामिल हैं। अब स्पेशल डीजी के निर्देश पर इन फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इन आईडी का बनाया क्लोन

यूपी पुलिस की तरफ से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यू-ट्यूब पर अलग-अलग विंग का अकाउंट बनाया गया है। पर पिछले काफी समय से ऐसे कई अकाउंट्स का पता चला है, जिसका क्लोन बना लिया गया है। यूपी पुलिस का लोगो इस्तेमाल कर यूपी पुलिस के मिलते जुलते नाम से कई फर्जी अकाउंट्स चल रहेहैं । इन सभी अकाउंट्स से फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने के साथ-साथ जनता से धन उगाही भी की जा रही थी। पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल ने ऐसे कुल 39 अकाउंट्स को चिन्हित किया है।

मिलती-जुलती बनाई आईडी

साइबर क्राइम थाना प्रभारी मुस्लिम खान के मुताबिक, इन सभी फर्जी अकाउंट्स को चलाने वालों की पहचान की जा रही है। पहचान होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। साइबर क्राइम थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रवि वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल ने जिन 39 सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिन्हित किया है उनमें इंस्टाग्राम 15, एक्स (पूर्व में ट्विटर) के 9, फेसबुक के 12 और यू-ट्यूब के 3 अकाउंट्स शामिल हैं। इन सभी अकाउंट को यूपी पुलिस की मूल अकाउंट आईडी ञ्चश्चश्चशद्यद्बष्द्ग से मिलती-जुलती आईडी से बनाया गया है, ताकि लोगों को ये सभी असली अकाउंट्स लगें।

बायो में लिखा ऑफीशियल अकाउंट

इंस्टाग्राम पर _up_police नाम से फेक अकाउंट बनाया गया है। जिसमें बायो में लिखा है Official instagram account of शद्घ उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन एवं भर्ती बोर्ड लखनऊ DM for PAID PROMOTION COLLABORATION। एफआईआर के मुताबिक, इस अकाउंट से लोगों से धन उगाही की जा रही है। लखनऊ साइबर क्राइम थाना प्रभारी मुस्लिम खान के मुताबिक, स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर के निर्देश पर इन फेक अकाउंट के खिलाफ आईटी एक्ट 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बंद करने में जुटी टीम

इन फेक अकाउंट को बंद करने और आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। इन सभी फेक सोशल अकाउंट को बंद करवाया जा रहा है, ताकि कोई भी इन जालसाजों के चंगुल में न आ सके। इसे लेकर साइबर पुलिस की तरफ से टीम का गठन भी कर दिया गया है, ताकि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सके।

फैक्ट फाइल

-15 इंस्टाग्राम

-09 एक्स

-12 फेसबुक

-03 यू-ट्यूब