लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में चल रहे तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट रैप्सोडी का समापन शुक्रवार को बहुत धूमधाम के साथ हुआ। जहां आखिरी दिन मिस्टर रैप्सोडी का ताज उत्कर्ष धंसइया तो मिस रैप्सोडी का शिखा अग्रवाल के सिर सजा। इसके अलावा मेडिकोज ने रैंप पर फैशन का जलवे बिखेर हर किसी को हैरान कर दिया।

इनके सिर सजा ताज

रैप्सोडी में आखिरी दिन मेडिकोज को विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया। जहां मिस्टर एंड मिस पॉपुलेरिटी उत्कर्ष धंसइया व रिचा कुशवाहा बने, मिस्टर एंड मिस इंस्प्रिेशनल आदित्य बनर्जी व शिखा अग्रवाल बनीं। टाइटल पाकर सभी विनर्स के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा अंतिम दिन होप टिल यू ड्रॉप (पेपर डांस प्रतियोगिता), हिंदी दरबार-बॉलीवुड क्विज, चाणक्या-इंडियन माइथोलॉजी क्विज, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, स्किट, फैशन शो का भी आयोजन किया गया। जहां धमाकेदार म्यूजिक पर मेडिकोज ने प्रोफेशनल मॉडल्स की तरह रैंप वॉक करते हुए जलवे बिखेरे। जिसे देखकर हर कोई उनका मुरीद बन गया। वहीं, स्वरागिनी एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम श्वेता कन्नोजिया (नर्सिंग 2022), द्वितीय पुरस्कार उमंग (बीडीएस) और तृतीय पुरस्कार आदित्य बनर्जी को मिला।

स्टार नाइट में झूमे मेडिकोज

रैप्सोडी का समापन स्टार नाइट कार्यक्रम के साथ हुआ। जहां धमाकेदार म्यूजिक के बीच सभी मेडिकोज ने जमकर नाचते और झूमते हुए जमकर मस्ती और धमाल मचाया। इस दौरान हर कोई बेहद उत्साहित और खुश नजर आया। इसी के तहत सुनहरी यादों संग रैप्सोडी-2023 का शानदार समापन हुआ।

*****************************************

केजीएमयू कर्मचारी परिषद ने काला फीता बांध जताया विरोध

केजीएमयू कर्मचारी परिषद द्वारा शुक्रवार को काला फीता बांधकर संस्थान प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। परिषद के मुताबिक, यदि मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो कर्मचारी आंदोलन की अगले चरण के तहत तिथि घोषित कर प्रशासनिक भवन का घेराव करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी केजीएमयू प्रशासन की होगी। परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह की मांग है कि 22 संवर्गों के मानकीकरण का काम हो चुका है। पर वरिष्ठता सूची, 10 वर्षों से रुके प्रमोशन व एसीपी के क्रम में अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है।