लखनऊ (ब्यूरो)। वेलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। अब कपल्स इस खास दिन को नए अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजधानी में बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस बार इन दिन को अनाथ बच्चों, बुजुर्गों के साथ सेलिब्रेट करेंगे

बच्चों संग करेंगे सेलिब्रेट

मैं और ज्योति शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस बार हम दोनों ने डिसाइड किया है कि अनाथ बच्चों के साथ इस खास दिन को मनाया जाएगा, क्योंकि प्यार बांटने से और बढ़ता है। यह आइडिया मुझे ज्योति ने दिया था। इसके लिए हमने बच्चों की पसंद के आइटम जैसे खिलौने, चॉकलेट व टॉफी आदि खरीद ली है।

-अंकित

ट्रैकिंग कर मनाएंगे वेलेंटाइन डे

वेलेंटाइन डे पर होटल में जाना या कही पार्टी करना अब पुराना हो गया है। मैं और मेरे हसबैंड अपूर्व फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं। इसलिए हर साल इस दिन हम लोग कुछ एक्साइटिंग और एडवेंचरेस काम करते हंै। इसबार वेलेंटाइन डे पर हमने हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग करने का प्लान बनाया है। जिसकी तैयारी हम काफी पहले से कर रहे थे।

-रानी श्रीवास्तव

दूसरों संग मनेगा वेलेंटाइन डे

मेरी रीना से शादी 14 फरवरी को हुई थी। हम हर साल 14 फरवरी को कुछ नया करने की सोचते हैं। होटल या बाहर घूमना अब पुराना हो गया है। इस बार होल्ड ऐज होम में जाकर यह खास दिन सेलिब्रेट करेंगे। जब यह बात मैंने अपनी वाइफ को बताई तो वो भी बेहद खुश हो गई। प्यार जताने का यह दिन इस खास अंदाज में सेलिब्रेट होकर हमेशा के लिए यादगार हो जाएगा।

-अरुण पांडे

ब्लड डोनेट करने का फैसला

वेलेंटाइन डे की हमारी लाइफ में एक खास जगह है। हर साल इस दिन को हम लोग बेहद यूनीक तरह से सेलिब्रेट करते हैं। इस बार मंैने और वाइफ नलिनी ने ब्लड डोनेट का फैसला किया है, ताकि किसी जरूरतंद के काम आ सकें। पार्टी तो हम लोग कभी भी जाकर कर सकते हैं लेकिन, दूसरों के मदद आना यह बेहद कम मौके होते है। ऐसे में इस वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए हमने यह फैसला लिया है।

-मयंक