लखनऊ (ब्यूरो)। मौका चाहें खुशी का हो या गम का, सबसे पहले आपको अपने ही याद आते हैं। यही कारण है कि वेलेंटाइन वीक के टेडी डे पर लोग अपनों से हर कदम पर साथ निभाने का वादा करते नजर आए। वही शनिवार को प्रॉमिस डे मनाने की तैयारियां भी यंगस्टर्स ने शुरू कर दी हैं।

टेडी डे का अपना ही महत्व

शुक्रवार को राजधानी में बड़ी संख्या में लोगों ने टेडी डे मनाया। टेडी डे पर पार्क, मॉल आदि में लोग हर पल को इंज्वॉय करते दिखे। लोगों ने एक दूसरे को गिफ्ट मेंं टेडी दिए ताकि इस यादगार पल को और खुशनुमा बनाया जा सके। शाम होते ही राजधानी के रेस्टोरेंट्स यंगस्टर्स की भीड़ से गुलजार हो गए।

प्रॉमिस डे आज

वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनों से प्यार भरा प्रॉमिस करते हैं। प्रॉमिस डे पर दोस्त एक दूसरे से वादा करते है कि किसी भी तरह की मुसीबत के समय वे आपका साथ निभाएंगे और सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे।

प्रॉमिस डे को स्पेशल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए गिफ्ट्स भी खरीदे हैं। हमारा मानना है कि प्रॉमिस डे पर किया जानने वाला प्रॉमिस कभी नहीं टूटता है। मेरी वाइफ डॉ। शबनम को मैने ताउम्र साथ निभाने का वादा किया है।

-डॉ। सलमान

वेलेंटाइन वीक का यह दिन सबसे खास होता है। इसे स्पेशल बनाने के लिए पहले से ही तैयारियां कर ली हैं। मंैने अपने हसबैंड विवेक को टेडी देकर टेडी डे सेलिब्रेट किया है, क्योंकि वे हमेशा कोई न कोई गिफ्ट देते ही रहते हैं।

-ईशा

प्रॉमिस डे का मतलब सिर्फ वादा करना ही नहीं होता है बल्कि किए गए वादे को जीवन भर निभाना होता है। एक दोस्त होने के नाते मैं जो भी प्रॉमिस करता हूं, उसे हर हाल में निभाने की कोशिश करता हूं। अपनी फ्रेंड नीलिमा को स्पेशल गिफ्ट के साथ इस दिन को खास बनाना है।

-आलोक