लखनऊ (ब्यूरो)। मानसून ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है, तो दूसरी ओर सब्जियों के दामों में आग लगने से आम जनता का बजट बिगड़ गया है। देश के अन्य हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते बीते सप्ताह 30-40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 100 रुपये किलो से भी अधिक में बिक रहा है। इतना ही नहीं, अदरक और लहसुन समेत अन्य सब्जियों के दामों में भी आग लगी हुई है।

दो से तीन गुना तक बढ़े दाम

बारिश शुरू होते ही सब्जियों की आवक में कमी हो जाती है। जिसके चलते इनके दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। टमाटर, धनिया, कद्दू, लहसुन, भिंडी समेत अन्य सब्जियों के दामों में उछाल आया है। इनके दामों में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है। राजधानी के नरही, आलमबाग, आशियाना, इंदिरा नगर और गोमती नगर समेत अन्य इलाकों के बाजारों में लोग महंगी सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं। हालांकि, आलू अभी 15 से 20 रुपए प्रति किलो और प्याज 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जिससे लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। फुटकर सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक, आगे भी सब्जियों के दामों में इजाफा हो सकता है।

इसलिए बढ़ रहे दाम

वहीं दूसरी तरफ, थोक में सब्जियों के दाम कम बने हुए हैं, पर फुटकर में सब्जियों के दामों में तीन-चार गुना तक उछाल आ गया है। इसके पीछे की बड़ी वजह सब्जियों के दामों पर कोई नियंत्रण न होना है। वहीं, सब्जी विक्रेताओं की माने तो बरसात में सब्जियां जल्द खराब हो जाती हैं, जिसकी वजह से इनकी आवक भी कम हो जाती है। इसकी वजह से भी दामों में इजाफा होता है।

इतने बढ़े सब्जियों के दाम

सब्जी दाम (पहले) दाम (अब)

टमाटर 40 120

अदरक 120 240

लहसुन 150 200

धनिया 100 200

लौकी 15 40

तरोई 40 50

परवल 30 80

नींबू 70 100

कद्दू 15 30

हरी मिर्च 35 80

नोट-दाम रुपये में प्रति किलो के हिसाब से।