लखनऊ (ब्यूरो)। अधिकारियों के साफ जलापूर्ति के तमाम दावों के बावजूद राजधानी में कॉलरा लगातार फैल रहा है। अभी अलीगंज के फतेहपुर गांव में कॉलरा का प्रकोप थमा ही था कि अब विकासनगर के गजरहा का पुरवा में भी कॉलरा की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे थे। डिप्टी सीएमओ द्वारा बताया गया कि दो सैंपल रिपोर्ट में विब्रियो कॉलरी की पुष्टि हुई है। ऐसे में, उस एरिया के लोगों से अपील की गई है कि वे पानी अच्छे से उबालकर और छानकर ही पीएं। एक माह में दूसरी बार कॉलरा फैलने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

दो सैंपल में हुई पुष्टि

गौरतलब है कि विकासनगर के गजरहा का पुरवा में बीते चार दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ था। करीब 150 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए थे और 20 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा था। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक, शुरुआत में 4 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें दो सैंपल में विब्रियो कॉलरी का पुष्टि हुई है। हालांकि, शुरुआत में जो लक्षण नजर आ रहे थे, वो कॉलरा के ही लग रहे थे। उन्हीं लक्षणों के आधार पर लोगों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। भले ही दो सैंपल में विब्रियो कॉलरी की पुष्टि हुई है, लेकिन सभी को उससे प्रभावित माना जा रहा है।

गंदे पानी से होता है संक्रमण

केजीएमयू में माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ। शीतल वर्मा के मुताबिक, विब्रियो कॉलरी एक प्रकार का बैक्टीरिया है, जिसकी वजह से दस्त लगते हैं। यह डायरिया का ही एक प्रकार है। यह अमूमन गंदे पानी में पनप जाता है, जो सीवेज में होता है। ऐसे में, सीवेज व पाइप लाइन को सही करने के साथ अगर उसमें कोई लीकेज हो तो उसे ठीक करना चाहिए। साथ ही, पीने का पानी और सीवेज सिस्टम को अलग रखना चाहिए।

इन चीजों का रखें ध्यान

- पानी को अच्छी तरह उबाल कर और छानकर ही पिएं

- घर के आसपास साफ-सफाई रखें

- शरीर में पानी की कमी न होने दें

- बाहर का खाना खाने से बचें

- दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें

दो लोगों की रिपोर्ट में विब्रियो कॉलरी की पुष्टि हुई है। उसी के आधार पर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। स्थिति में सुधार हो रहा है।

-डॉ। मिलिंद वर्धन, जिला सर्विलांस अधिकारी