लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की नौ विधानसभा में दो सरोजनी नगर और लखनऊ पश्चिम में कम मतदान हुआ है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बीकेटी और मलिहाबाद में मतदाताओं का उत्साह अधिक रहा।

इसे भी जानें
कुल वोटर्स-38 लाख 46 हजार 694
वोट डाला-23 लाख 11 हजार 685

कहां कितने लोगों ने किया मतदान
विधानसभा कुल मतदाता किया मतदान मतदान प्रतिशत
मलिहाबाद 360148 241374 67.02
बीकेटी 456697 317829 69.59
सरोजनीनगर 565428 327579 57.93
लखनऊ पश्चिम 442933 258183 58.29
लखनऊ उत्तर 463497 260648 56.24
लखनऊ पूर्व 456979 255008 55.8
लखनऊ मध्य 370482 209815 56.63
लखनऊ कैंट 367710 196147 53.34
मोहनलालगंज 362820 245102 67.55

पुरुष मतदाताओं ने मारी बाजी
लखनऊ पश्चिम में 56.55 प्रतिशत, लखनऊ पूर्व में 54.98 प्रतिशत, लखनऊ उत्तर में 54.78 प्रतिशत और लखनऊ मध्य में 54.64 प्रतिशत वोटिंग प्रतिशत रहा। जिससे साफ है कि यहां पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाता पीछे रहीं। बीकेटी और मोहनलालगंज में पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 70 के पार रहा। बीकेटी में 71.61 प्रतिशत और मोहनलालगंज में 71.42 प्रतिशत वोट डला। मलिहाबाद में पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 68.52 रहा।
मध्य में थर्ड जेंडर ने नहीं किया मतदान
मेल-फीमेल के अतिरिक्त अब अदर्स (थर्ड जेंडर) की बात की जाए तो सभी नौ विधानसभा मिलाकर इनका वोटिंग प्रतिशत 7.73 रहा। लखनऊ उत्तर में 25.93 प्रतिशत अदर्स ने वोटिंग की। जबकि सरोजनीनगर, लखनऊ पूर्व और लखनऊ मध्य में इनका वोटिंग प्रतिशत शून्य रहा। मलिहाबाद में इनका वोटिंग प्रतिशत 3.33, बीकेटी में 7.69 रहा।