लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर और इंदिरानगर में रहने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दरअसल, इन इलाकों पर मंडरा रहा जल संकट फिलहाल टलता नजर आ रहा है। इसकी वजह यह है कि शारदा नहर से कठौता झील के लिए पानी छोड़ दिया गया है। करीब तीन से चार दिन में पानी झील में आ जाएगा, जिसके बाद निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दोनों इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाएगी।

आठ दिन के लिए पानी पर्याप्त

वर्तमान समय की बात की जाए तो कठौता झील में सात से आठ दिन के लिए पर्याप्त पानी है, जबकि शारदा नहर से भी पानी छोड़ दिया गया है। जब यह पानी झील में आ जाएगा तो झील में पर्याप्त पानी हो जाएगा, जिसकी वजह से इंदिरानगर और गोमतीनगर में पानी की कटौती की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

पांच नए नलकूपों से राहत

जलकल की ओर से हाल में ही पांच नए नलकूप भी लगाए गए हैैं, जिसकी मदद से इस्माइलगंज फस्र्ट और सेकंड वार्ड-फैजाबाद रोड, तकरोही, चिनहट और मटियारी में पर्याप्त पानी की सप्लाई हो रही है। जब ये नलकूप नहीं लगे थे, तब इन इलाकों में रहने वाली जनता को भी जलसंकट का सामना करना पड़ता था।

बनाई जा रही है रिपोर्ट

जलकल की ओर से हर एरिया की रिपोर्ट बनवाई जा रही है। इस रिपोर्ट में यह देखा जा रहा है कि सुबह और शाम कितने समय तक जलापूर्ति हो रही है और जो जलापूर्ति हो रही है, उससे जनता को पर्याप्त पानी मिल रहा है या नहीं। बता दें कि राजधानी के महात्मा गांधी समेत कई वार्ड में पानी का संकट गहराया हुआ है। इस समस्या को दूर करने के लिए जलकल की ओर से उक्त कदम उठाया गया है।

कठौता में अभी सात से आठ दिन के लिए पर्याप्त पानी है। शारदा नहर से भी कठौता झील के लिए पानी छोड़ दिया गया है। ऐसे में अब गोमतीनगर व इंदिरानगर एरिया में पर्याप्त जलापूर्ति की जाएगी।

-एसके वर्मा, जीएम, जलकल